May 14, 2024 : 7:48 PM
Breaking News
करीयर

CLAT-2021 का रिजल्ट जारी:लखनऊ की अनन्या ने हासिल की 28वीं रैंक, रोहन श्रीवास्तव 70वें स्थान पर; प्रदेश के 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • CLAT 2021 Result Lucknow’s Ananya Secured 28th Rank, Rohan Srivastava Ranked 40th; More Than 400 Students Of The State Won

लखनऊ14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अनन्या टंगरी ने क्लैट में AIR-28 हासिल किया है। - Dainik Bhaskar

अनन्या टंगरी ने क्लैट में AIR-28 हासिल किया है।

देश भर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) और अन्य लॉ इंस्टीटयूशन के अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज (PG) में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है।

इसमें लखनऊ की अनन्या टंगरी को 28वीं रैंक मिली है। इसी तरह रोहन श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया 70वां स्थान हासिल किया है। एंट्रेंस एग्जाम करने वाली बॉडी कंस्टोरियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर रिजल्ट जारी कर दिया था। अलग-अलग जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।

82 शहरों में हुई थी परीक्षा
CNLU ने CLAT-2021 का आयोजन देश के 82 शहरों के 147 परीक्षा केंद्रों पर 23 जुलाई को कराया था। परीक्षा के लिए 70 हजार 277 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 66 हजार 887 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये थे और 62 हजार 106 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने आप नया पेज ओपन होगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, आदि भरकर सबमिट करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर स्क्रीन पर देख पाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

JEE मेन प्रिपरेशन टिप्स:अगले हफ्ते से शुरू होगी इंजीनियरिंग एंट्रेंस के तीसरे फेज की परीक्षा, एक्सपर्ट से जानें आखिरी समय में कैसे करें तैयारी

News Blast

Career After 12th : कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास आउट इन फील्ड्स में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, जानें टॉप 5 ऑप्शन

News Blast

ICAI CA 2021:बारिश से प्रभावित शहरों के कैंडिडेट्स के लिए फिर होगी परीक्षा, 24 जुलाई को हुई परीक्षा में अनुपस्थित कैंडिडेट्स के लिए किया फैसला

News Blast

टिप्पणी दें