April 29, 2024 : 1:05 AM
Breaking News
मनोरंजन

कास्टिंग कॉल:विक्की कौशल-सारा अली खान स्टारर द इमोर्टल अश्वत्थामा में अहम रोल निभा सकते हैं सुनील शेट्टी, डायरेक्टर आदित्य धर से चल रही है चर्चा

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Sunil Shetty Can Play An Important Role In Vicky Kaushal Sara Ali Khan Starrer The Immortal Ashwatthama, Discussions Are Going On With Director Aditya Dhar

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऊरी डायरेक्टर आदित्य धर जल्द ही बड़े बजट में महाभारत के किरदार अश्वत्थामा पर बन रही सुपरहीरो फिल्म द इमोर्टल अश्वत्थामा लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में ऊरी एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जिनके साथ इंडस्ट्री के कुछ बड़े एक्टर्स भी नजर आएंगे। मेकर्स इस फिल्म को बड़ा बनाने के लिए अब सुनील शेट्टी को ऑनबोर्ड लाने की तैयारी में हैं जिसके लिए उनकी चर्चा जारी है।

सुनील शेट्टी को पसंद आया रोल

हाल ही में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, द इमोर्टल अश्वत्थामा मौजूदा समय में बन रही बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक है जिसे बड़ा बनाने के लिए मेकर्स इसमें कई बड़े लोगों को कास्ट करने का विचार कर रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर आदित्य धर ने सुनील शेट्टी से फिल्म में एक अहम किरदार निभाने के लिए बातचीत शुरू की है जिस पर एक्टर भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दोनों के बीच बात फाइनल स्टेज पर है।

सूत्रों के मुताबिक सुनील सेट्टी, डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला जल्द ही कास्टिंग के सिलसिले में कुछ और मुलाकातें करने वाले हैं।

सितम्बर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

मेकर्स मिड अगस्त तक फिल्म की पूरी कास्ट फाइनल करना चाहते हैं जिससे सितम्बर तक फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सके। इस सुपरहीरो फिल्म को भारत, आइसलैंड और यूएई में शूट किया जाएगा। फिल्म में विक्की कौशल अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे जिसके लिए वो जमकर अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर पसीना बहा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

आमिर लियाकत हुसैन: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

News Blast

काशी और मथुरा के सत्य के सामने समर्पण कर मुस्लिम समाज भविष्य के लिये सदभाव की नींव रखे

News Blast

फेक कास्टिंग कॉल और वरुण धवन के साथ दो फिल्में टालने पर डायरेक्टर शशांक खेतान ने दी सफाई

News Blast

टिप्पणी दें