May 9, 2024 : 4:45 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Oppo A93s 5G Smartphone Launch: 48 MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो का नया फोन, 8 GB तक होगी रैम

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी A93s 5G को बाजार में उतारा है. इस फोन को Oppo A93 का ही अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था. हालांक अभी ओप्पो के इस फोन चीन में ही लॉन्च किया गया है. इस फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है, साथ ही इसमें कंपनी ने 8 GB तक रैम भी दी है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ पंच- होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है. इसकी स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन में 8 GB रैम 256 GB स्टोरेज दी गई है.

कैमरा
Oppo A93s 5G फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा आपको फोन में फेस अनलॉक फीचर्स भी मिलेगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

Vivo Y72 5G से होगा मुकाबला
Oppo A93s 5G का भारत में Vivo Y72 5G से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,408) पिक्सल है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर से लैस है. वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11 पर काम करता है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Vivo Y72 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन की कीमत 20,990 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Smartphone Under 20000: नए स्मार्टफोन के लिए 20 हजार के बजट में ये हैं दमदार प्रोसेसर और बैटरी वाले लेटेस्ट ऑप्शंस

OnePlus Nord 2 5G बिक्री के लिए हुआ अवेलेबल, खरीदने से पहले जान लें इसकी खूबियां

Related posts

WhatsApp से ऐसे हो सकता है आपके साथ बैंक फ्रॉड, जानें कैसे बचाएं अपनी मेहनत की कमाई को

News Blast

इंदौर में नाबालिग ने स्कूल में बताई ज्यादती की बात, सौतेला पिता गिरफ्तार

News Blast

Redmi Note 10S Smartphone And Redmi Watch Launched In India, Know Their Features And Price

Admin

टिप्पणी दें