May 15, 2024 : 4:53 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

फरीदाबाद में दबंगों की घिनौनी करतूत:घर में घुस मां की आंखों में मिर्च का पाउडर डाल चार बेटियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर निर्भया जैसी हालत करने की धमकी दी; 6 आरोपियों में से दो गिरफ्तार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • Palwal
  • Entering The House, Putting Chilli Powder In The Eyes Of The Mother, Molesting Four Daughters, Threatening To Do Nirbhaya like Condition If She Protested, Case On Six, Two Arrested

पलवल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

दबंगों ने घर में घुस एक महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसकी चार बेटियों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर निर्भया जैसी हालत करने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई रेणु के अनुसार एक महिला ने शिकायत में कहा है कि उनके पति काम की वजह से अकसर बाहर रहते हैं। वह अपनी चार बेटी व एक बेटे के साथ घर पर रहती हैं। आरोप है कि पलवल निवासी रविंद्र, रिंकू, संदीप, महेंद्र सिंह, भगवान सिंह व इंद्रपाल देर शाम करीब 9 बजे अचानक उनके घर में घुस आए और जबरन उनकी बेटियों को उठा ले जाने लगे। उन्होंने जब विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे।

आरोपियों ने बेटियों के विरोध करने पर लात-घूंसों व डंडों से पीटा। इसके बाद धमकी दी यदि कहीं भी शिकायत की तो निर्भया जैसी हालत करेंगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी भगवान सिंह व महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि बाकी बचे चार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सक्रिय केस बढ़ने की दर 0.64%, मरीज 474 दिन में दाेगुने हाेंगे; अप्रैल में सक्रिय मरीज बढ़ने की दर उच्चतम स्तर 22% तक गई थी

News Blast

वैक्सीनेशन पर NTAGI का बयान: डॉ. अरोड़ा बोले- वैक्सीन से जुड़े फैसले साइंटिफिक एविडेंस पर आधारित; 6 हफ्तों में टीके कमी दूर होने की उम्मीद

Admin

लद्दाख के टूरिज्म को 400 करोड़ का नुकसान, इतना तो करगिल युद्ध के वक्त भी नहीं हुआ था

News Blast

टिप्पणी दें