May 18, 2024 : 3:58 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

मोदी से मिलेंगे ब्लिंकेन: अमेरिकी विदेश मंत्री का भारत दौरा कल से; पाक में आतंकी पनाह व अफगानिस्तान के बदले हालात पर बात होगी

[ad_1]

Hindi NewsLocalDelhi ncrUS Secretary Of State’s Visit To India From Tomorrow; Terrorist Shelter In Pakistan And The Situation In Afghanistan Will Be Discussed

नई दिल्ली7 घंटे पहले

कॉपी लिंकअमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन। - Dainik Bhaskar

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन भारत के दाे दिन के दाैरे पर मंगलवार काे नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस दाैरान अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद के हालात पर उनसे भारतीय पक्ष बात करेगा। साथ ही पाकिस्तान में आतंकियों की पनाहगाह के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

अधिकारियों के मुताबिक हाल के सालाें में भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। ब्लिंकेन की इस यात्रा से इसे और मजबूती मिलेगी। वे यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डाेभाल से मुलाकात करेंगे।

सूत्राें ने बताया कि बातचीत के दाैरान भारत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा को धीरे-धीरे फिर शुरू करने के लिए कहेगा। खासताैर से छात्र-छात्राओं, पेशेवरों और व्यावसायिक यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने की मांग करेगा।

भास्कर एक्सपर्ट- कंवल सिब्बल, पूर्व विदेश सचिव

यात्रा को विवादों में नहीं उलझाना चाहता भारत

लोकतंत्र और भेदभाव को लेकर लंबे समय से अमेरिका में कई मुद्दे हैं, लेकिन एंटनी ब्लिंकेन की यात्रा के समय भारत की प्राथमिकता अफगानिस्तान है। भारत प्रशांत क्षेत्र और चीन की चौधराहट से निपटना भी बड़ी प्राथमिकता है। अमेरिका से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, खासतौर पर रक्षा टेक्नोलॉजी की अड़चने दूर करना हमारी तीसरी सबसे बड़ी जरूरत है।

आतंकवाद, इसमें पाकिस्तान की भूमिका और अफगानिस्तान के हालात बिगड़ने से पैदा होने वाले संकट को संभालना भी प्राथमिकता में है। असहिष्णुता, भेदभाव, अभिव्यक्ति की आजादी जैसे मुद्दों पर अमेरिका ओर भारत के बीच काफी समानताएं और उतने ही मतभेद हो सकते हैं। लेकिन ब्लिंकेन की पूरी यात्रा का रुख इन विवादों की ओर मोड़ देना किसी के भी हक में नहीं है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

आज 479 लोगों ने जान गंवाई; महाराष्ट्र में 224 की मौत, मुंबई में मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार पार; तमिलनाडु में 65 और दिल्ली में 50 मौतें

News Blast

शोपियां में 5 आतंकी ढेर, इनमें हिज्बुल कमांडर नाली भी शामिल; दो हफ्ते पहले हुए एनकाउंटर में बच निकला था

News Blast

143 साल में पहली बार बगैर दर्शकों टेस्ट मैच थोड़ी देर में शुरू होगा, साउथैम्पटन में इंग्लिश टीम अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी

News Blast

टिप्पणी दें