May 11, 2024 : 11:12 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

आतंक से मुकाबले की तैयारी:फ्रांस में मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों पर सख्ती; बिल पास, अगले राष्ट्रपति चुनाव के पहले सुरक्षा की तैयारी

  • Hindi News
  • International
  • Strict Restrictions On Religious Places Such As Mosques In France; Bill Passed, Preparations For Security Before Next Presidential Election

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दरअसल, आतंकी संगठन अलकायदा ने वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि वह विवादित कार्टून का बदला लेगा। - Dainik Bhaskar

दरअसल, आतंकी संगठन अलकायदा ने वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि वह विवादित कार्टून का बदला लेगा।

फ्रांस की संसद ने आतंक से मुकाबले के लिए दो बिल पास कर दिए हैं। बिल में प्रावधानों के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ पुलिस की शक्तियां बढ़ा दी जाएंगी। पुलिस चाहे तो ऐसे धार्मिक स्थलों को बंद करा सकती है, जहां से हिंसक विचार फैलने का खतरा है।

इस प्रावधान का विपक्ष ने विरोध किया है। उसका कहना है कि इससे मस्जिद जैसे स्थानों को निशाना बनाया जाएगा। ये बिल नागरिक स्वतंत्रता के खिलाफ हैं। इनसे पुलिस की शक्तियां चिंताजनक स्तर तक बढ़ जाएंगी।

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों सरकार का कहना है कि वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले आतंक के खिलाफ एक मजबूत व्यवस्था बना लेगी। इस व्यवस्था का मकसद फ्रांसीसी समाज के हर स्तर पर आतंकी विचारों का मुकाबला करना है।

फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डारमैनिन ने सोशल मीडिया पर कहा- ‘हम उन लोगों के खिलाफ लड़ने का साधन दे रहे हैं जो गणतंत्र के मूल्यों पर हमला करने के लिए धर्म का दुरुपयोग करते हैं।’

हत्याओं के बाद मैक्रों सरकार का फैसला

पिछले साल पेरिस में एक शिक्षक को मार दिया गया था। शिक्षक पर आरोप था कि उन्होंने कक्षा में कार्टून दिखाए थे। कुछ दिनों पहले सरकार ने देश के अधिकारियों से कहा है कि वे आतंकी गतिवधियों को लेकर सतर्क रहें। दरअसल, आतंकी संगठन अलकायदा ने वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि वह विवादित कार्टून का बदला लेगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बीजिंग एयरपोर्ट पर 1255 उड़ानें रद्द, ब्राजील में 24 घंटे में 35 हजार नए मामले; दुनिया में अब तक 82.56 लाख संक्रमित

News Blast

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में विवाद:यूक्रेन में महिला सैनिकों की हाई हील्स में परेड, हंगामा, विपक्षी नेता सैंडिल लेकर संसद पहुंचे

News Blast

अफगानिस्तान में मारे गए दानिश की 10 बेस्ट फोटोज:रोहिंग्या और कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फोटो जर्नलिस्ट दानिश की तस्वीरों से दुनिया ने सच्चाई देखी

News Blast

टिप्पणी दें