May 24, 2024 : 12:17 PM
Breaking News
बिज़नेस

जून तिमाही के नतीजे जारी:ICICI बैंक को अप्रैल से जून के दौरान 4616 करोड़ रुपए का मुनाफा, ब्याज से 10,936 करोड़ रुपए की कमाई

  • Hindi News
  • Business
  • ICICI Bank Made Profit Of Rs 4616 Crore During April To June, Earned Rs 10,935 Crore From Interest

मुंबई8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICICI बैंक ने शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 78% बढ़ा है। जून तिमाही में 4616 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले साल समान तिमाही में 2599.2 करोड़ रुपए था। जबकि मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,402.6 करोड़ रुपए था।

ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 18% बढ़ी

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बैंक की कुल इनकम 26,067 करोड़ रुपए से घटकर 24,379 करोड़ रुपए रही। बैंक की ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 18% बढ़कर 10,936 करोड़ रुपए रही, जो साल भर पहले 9,280 करोड़ रुपए थी। बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग असेट्स (NPA) 1.16% रहा, जो मार्च तिमाही में 1.14% था।

घरेलू और रिटेल लोन पोर्टफोलियो में भी 20-20% की बढ़ोतरी

अप्रैल से जून के दौरान बैंक डिपॉजिट 16% बढ़कर 9.26 लाख करोड़ रुपए रहा। घरेलू और रिटेल लोन पोर्टफोलियो में भी 20-20% की बढ़ोतरी हुई है। मोबाइल बैंकिंग ट्रांजेक्शन सालाना आधार पर 117% बढ़कर 3,49 लाख करोड़ रुपए रहा। फाइलिंग के मुताबिक फास्टैग से ई-टोल कलेक्शन पहली तिमाही में 146% बढ़ा है। इसके साथ ही ICICI बैंक का ई-टोल कलेक्शन में मार्केट शेयर 36% हो गया है।

कोविड-19 के लिए 6,425 करोड़ रुपए का प्रोविजन

बैंक ने कहा कि, कोविड-19 से निपटने के लिए 30 जून तक 6,425 करोड़ रुपए का प्रोविजन रखा गया। जून तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 3.89% रहा, जो पिछली साल समान तिमाही में 3.69% और मार्च तिमाही में 3.84% था। फीस इनकम 53% बढ़कर 3,219 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले साल जून तिमाही में 2,104 करोड़ रुपए थी। रिटेल, बिजनेस बैंकिंग और SME ग्राहकों से मिलने वाली फीस सालाना आधार पर 65% बढ़ी है।

बैंक ने बताया कि, उसने जून तिमाही के दौरान नॉन परफॉर्मिंग लोन पर अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए सख्ती दिखाई है। जून तिमाही खत्म होने तक में उसके नेटवर्क में 5,268 ब्रांच और 14,141 ATM हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 10.4% घटा, लॉकडाउन हटने के बाद भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर संकट बरकरार

News Blast

एपल ने 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स की बुकिंग शुरू की, ग्राहकों को 34000 रुपए तक की छूट मिल रही

News Blast

जब यस बैंक के एमडी को अपने ही ऑफिस का नहीं था पता, जानने के लिए लेना पड़ा गूगल का सहारा, अब 18-18 घंटे करते हैं काम

News Blast

टिप्पणी दें