May 7, 2024 : 8:35 AM
Breaking News
मनोरंजन

हंगामा 2- फिल्म रिव्यू:जो हाल शोले के पार्ट 2 का रामू ने किया, वैसा ‘हंगामा’ के इस पार्ट के साथ हो गया, निराशाजनक है प्रियदर्शन की फिल्म की कहानी

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Film Review Hungama 2: What Ramu Did With Sholay Part 2, Happened With This Part Of ‘Hungama’, The Story Of Priyadarshan’s Hungama 2 Is Disappointing

अमित कर्ण5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अवधि: – 2 घंटे 41 मिनट
  • स्‍टार:- 2 स्‍टार

‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘भूल भुलैया’ जैसी कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्‍म बनाने वाले प्रियदर्शन से इस बार बहुत बड़ी चूक हो गई है। राम गोपाल वर्मा ने जो हश्र ‘शोले’ के कथित पार्ट का किया था, वह यहां इस बार प्रियदर्शन से ‘हंगामा’ के इस पार्ट के साथ हो गया है। वह भी तब, जब उनके पास परेश रावल, मनोज जोशी, राजपाल यादव, टीकू तल्‍सानिया, आशुतोष राणा जैसे कैपेबल एक्‍टर्स की पूरी फौज थी। कैमिया कॉमेडी करने को जॉनी लीवर, अक्षय खन्‍ना भी मौजूद थे। दिक्‍कत फिल्‍म की लिखाई में हो गई है। वह कोविड की मारी हुई लग रही है। ऐसी कॉमेडी को डेविड धवन और खुद प्रियदर्शन के स्‍वर्ण काल में भी लोग शायद ही डायजेस्‍ट करते। फिल्‍म टोटैलिटी से तो बहुत दूर टुकड़ों में भी नहीं हंसा पाती है।

फिल्‍म मुख्‍य रूप से आशुतोष राणा, परेश रावल, मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष के कंधों पर है। शिल्‍पा शेट्टी को महज सर्पोटिंग कास्‍ट बनाकर रख दिया गया है। फिल्‍म में तीन बच्‍चे हैं। उनके किरदार भी जस्‍ट‍िफाइड नहीं लगे हैं। आशुतोष राणा के साथ उनके सीक्‍वेंस बेहद खिंचे हुए, गैर जरूरी और सतही हैं। खूबसूरत पत्‍नी के साइड इफेक्‍ट झेल रहे किरदार तिवारी के रोल में परेश रावल की कोशिश सराहनीय है, मगर उसे गढ़ने वाले राइटरों के चलते उनके मेहनत पर पानी फिर गया है। प्रणिता सुभाष के साथ हिंदी लैंग्‍वेज की प्रॉब्‍लम लगी है। प्रियदर्शन की फिल्‍मों में इससे पहले भी साउथ से एक्‍टर रहें हैं, पर उनके किरदार खटकते नहीं थे। यहां प्रणिता, हिमाचल के स्‍थानीय लोगों के किरदार सब चुभते हैं। मीजान जाफरी के काम में जॉन अब्राहम वाली जरा सी अदायगी नजर आती है। जॉन ने जैसा सुर प्रियदर्शन की ही ‘गरम मसाला’ में रखा था, ठीक वैसा यहां मीजान के काम में नजर आती है।

कैसी है फिल्म की कहानी?

शिल्‍पा शेट्टी को चूंकि वीनस वालों ने लॉन्‍च किया था एक जमाने में, उसका कर्ज उन्‍होंने शायद यहां अदा किया है। प्रियदर्शन की फिल्‍में मल्‍टीस्‍टारर होती हैं, पर उनमें हर किरदार अपनी छाप छोड़ जाते हैं। यहां हर कलाकार बेचारा और संघर्ष करता नजर आया। फिल्‍म हिमाचल में सेट है। हीरो आकाश(मीजान जाफरी) की बजाज(मनोज जोशी) की बेटी से सगाई होनी ही है कि उसका पुराना प्‍यार अचानक एक बच्‍ची के साथ आ धमकता है। उस प्‍यार का नाम वाणी(प्रणिता सुभाष) है। आकाश को उससे नफरत है। वाणी किसकी बच्‍ची साथ लाई है, वह मिस्‍ट्री है। आकाश इस कथित मुसीबत से बचने को अंजलि(शिल्‍पा शेट्टी) का सहारा लेता है। उसके चलते अंजलि के पति यानी राधेश्‍याम तिवारी(परेश रावल) को दोनेां पर शक होता है। आखिरकार आकाश और वाणी के बीच क्‍या होता है, बच्‍ची किसकी है, अंजलि के साथ क्‍या रिश्‍ते हैं, उन सबसे पर्दा हटता है।

राइटिंग में फीकी पड़ी हंगामा 2

फिल्‍म विजुअली अच्‍छी है। हिमाचल की पहाड़ी वादियां खूबसूरती से कैप्‍चर हुई हैं। मगर यह सजावट फीकी लगती है, क्‍योंकि राइटिंग खोखली है। गाने साधारण हैं। ‘चुरा के दिल मेरा’ का वर्जन टू राहत की सांस फिल्‍म को देता है। प्रियदर्शन आला दर्जे के फिल्‍ममेकर रहें हैं। उनकी तरफ ऐसी कॉमेडी निराश ही नहीं, बल्‍क‍ि‍ खीझ भी पैदा करती है। ऐसा उन्‍होंने क्‍यों किया है, इसका जवाब शायद उनके पास भी न हो। ‘भूल भुलैया’ और पहले वाली ‘हंगामा’ में कॉमेडी, मिस्‍ट्री, लेयर, ट्व‍िस्‍ट, डॉयलॉग सब थे, यहां सब सूना है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

फैंस के लिए खुशखबरी:करण जौहर के बाद अब तूफान एक्टर फरहान अख्तर भी कर सकते हैं डायरेक्टोरियल कमबैक, बोले- ‘जल्द इस बारे में खुलकर बात करूंगा’

News Blast

दिलीप कुमार का निधन:डॉक्टर्स की कोशिश थी कि दिलीप साहब उम्र के सौ साल पूरे करें, लेकिन लंग्स में इंफेक्शन बहुत ज्यादा हो गया था

News Blast

पोर्न फिल्म केस: राज कुंद्रा के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, बोलीं-‘वो इज्जतदार इंसान हैं, ऐसा नहीं कर सकते, ये शिल्पा शेट्टी को ब्लैकमेल करने की साजिश है’

Admin

टिप्पणी दें