May 9, 2024 : 3:00 AM
Breaking News
करीयर

OPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 46 पदों पर निकली भर्ती, जाने एलिजिबिलिटी-सिलेक्शन प्रोसेस

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी. आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 46 पदों पर भर्ती करेगा.

इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 9 सितंबर 2021 है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आयु सीमा- आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही वकालत करने का कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगिरी के आवेदकों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी या ओडिशा और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद वाइवा टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 130 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी. वाइवा वॉयस टेस्ट के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटस्ट अपडेट और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

ये भी पढ़ें

AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम

JNVST 2021: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए JNVST 2021 एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

NEET और JEE मेन नहीं टलेगी और तय तारीखों पर होगी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जिंदगी ऐसे नहीं रुकती, छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकते

News Blast

UPSC ने जारी की कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2020 की डेटशीट, 559 पदों पर भर्ती के लिए 22 अक्टूबर को होगी परीक्षा

News Blast

UPPCL Recruitment: यूपी बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर बनने का अच्छा मौका, 27 जनवरी तक करें अप्लाई

Admin

टिप्पणी दें