May 16, 2024 : 1:50 PM
Breaking News
बिज़नेस

सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन:गैलेक्सी A22 5G भारत में लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ 8GB रैम का ऑप्शन मिलेगा; लॉन्चिंग ऑफर में 1500 रुपए का कैशबैक मिल रहा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Samsung Galaxy A22 5G With Triple Rear Cameras, MediaTek Dimensity SoC Launched In India: Price, Specifications

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 8GB रैम के साथ डॉल्बी एटम्स ऑडियो भी दिया है। ये 11 5G बैंड को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, रियमी X7 5G और आईकू Z3 से होगा।

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। फोन को ग्रे, मिंट और वायलेट कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है। लॉन्चिंग ऑफर के चलते कंपनी HDFC बैंक कार्ड ग्राहकों को 1,500 का कैशबैक दे रही है।

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G का स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के वन UI कोर 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.6-इंच फुल-HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। इसमें 1TB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।
  • स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। रियर कैमरा में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 167.2×76.4x9mm और वजन 203 ग्राम है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

सप्ताह में कारोबार के चौथे दिन बीएसई 708 अंक और निफ्टी 214 पॉइंट नीचे बंद हुआ, इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.49% का उछाल रहा

News Blast

किसानों से गेहूं खरीद पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत बढ़ी, सरकारी भंडारों में स्टॉक बढ़कर 38.83 मिलियन टन पर पहुंचा

News Blast

CM शिवराज ने 1 दिन पहले कहा था MP में रूल ऑफ लॉ है, अब पुलिस के लिए दिया सख्त संदेश

News Blast

टिप्पणी दें