May 17, 2024 : 10:35 AM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में नकली दूध के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी:CM शिवराज ने कहा- RI-पटवारी की गृह तहसील में पोस्टिंग नहीं होगी, सहकारी संस्थाओं की शिकायतों की जांच प्रशासनिक अफसर करेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Campaign Against Spurious Milk Will Be Launched In MP; There Will Be No Posting In RI Patwari’s Home Tehsil, Administrative Officers Will Investigate Complaints Of Cooperative Institutions

मध्य प्रदेश6 घंटे पहले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, मध्य प्रदेश में नकली दूध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। सहकारी संस्थाओं की गंभीर शिकायतों की जांच अब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन किसान मंच के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षण (RI) और पटवारियों की पोस्टिंग गृह तहसील में नहीं की जाएगी।

मंत्रालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में किसान मंच के पदाधिकारियों ने सरकारी तंत्र में हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रजिस्ट्री होते ही नामांतरित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं। भूमि नामांतरण समय-सीमा में गांव में पंचायत के प्रस्ताव से करने के साथ ही पटवारी ही कम्प्यूटर रिकाॅर्ड में दर्ज करें। उन्होंने अफसरों से कहा कि पटवारियों की जवाबदारी निश्चित की जाए।

बंटवारा आपसी सहमति के आधार हो
शिवराज ने कहा कि बंटवारा आपसी सहमति के आधार पर नोटरी कराने पर तहसीलदार द्वारा किया जाए। विभाग द्वारा खसरा बी-1 में की गई त्रुटियों के साथ खेतों के परंपरागत रास्ते नक्शे में अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि पटवारियों को राजस्व के कार्य के लिए ही अधिकृत किया जाए। अन्य काम व प्रोटोकॉल के लिए अलग से अधिकारियों की नियुक्ति करें।

नामांतरण की नई व्यवस्था की जानकारी देने अभियान चलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नामांतरण के लिए स्थापित नई व्यवस्था की जन-सामान्य को जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। भूमि संबंधी दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए अगस्त माह में एक सप्ताह का विशेष रिकाॅर्ड शुद्धिकरण सप्ताह मनाया जाएगा। रिकॉर्ड के कम्प्यूटरीकरण के दौरान हुई त्रुटियों के सुधार के लिए किसानों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

गाजियाबाद… डासना मंदिर के सेवादार-संन्यासी को धमकी:दो लोगों ने धर्मांतरण प्रकरण में मुकदमा वापस लेने को धमकाया; FIR दर्ज, इसी मंदिर में पकड़े गए संदिग्धों से खुला था धर्म परिवर्तन का खेल

News Blast

MP के विदिशा में कुआं धंसा, कई गिरे:कुएं में गिरे बच्चे को निकालने जुटी भीड़ के वजन से कुआं धंसा; 20 को निकाला, रेस्क्यू जारी

News Blast

गांधी यादव कोर्ट में पेश; वेदांती को 9 जून की तारीख मिली, कहा- वहां मस्जिद नहीं थी

News Blast

टिप्पणी दें