May 17, 2024 : 6:39 AM
Breaking News
बिज़नेस

चाइना+1 नीति का असर: पश्चिमी देशों और चीन के बीच तनातनी से भारत को फायदा, 25% बढ़ा निर्यात

[ad_1]

Hindi NewsBusinessIndia Benefits From The Tension Between Western Countries And China, Exports Increased By 25%

नई दिल्ली11 मिनट पहलेलेखक: भीम सिंह

कॉपी लिंक

कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में आया बदलाव भारत के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का निर्यात (एक्सपोर्ट) प्री-कोविड स्तर के पार पहुंच गया। बीती तिमाही देश ने 7,03,545 करोड़ रुपए का निर्यात किया, जो कि 2019 की समान अवधि में हुए 5,62,813 करोड़ की तुलना में 25% अधिक है। पिछले साल के मुकाबले यह 81% ज्यादा है। जबकि इस दौरान आयात (इम्पोर्ट) प्री-कोविड स्तर से सिर्फ 2.88% अधिक हुआ है।

1 साल में करीब दोगुना निर्यात

वित्त वर्षजूनअप्रैल-जून2019-201,73,7915,62,8132020-211,65,8993,89,0162021-222,39,0477,03,545

सभी आंकड़े करोड़ रुपए में, सोर्स: वाणिज्य मंत्रालय

यूरोप और अमेरिका जैसे देशों ने चीन से आयात घटायाचीन से नाराजगी के चलते यूरोप और अमेरिका जैसे देशों ने चाइना+1 नीति के तहत वहां से आयात घटाया है, जबकि वे भारत से आयात बढ़ा रहे हैं। इस साल अब तक अमेरिका के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी घटकर 28% रह गई, जो 2020 के दौरान इस अवधि में 35% थी। दूसरी तरफ इसी दौरान अमेरिकी आयात बाजार में भारत की हिस्सेदारी 7% से बढ़कर 9.1% हो गई।

भारत से अमेरिका को टेक्सटाइल निर्यात बढ़ायूएस डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की ट्रेड बॉडी ओटेक्स के मुताबिक, 2021 के पहले पांच महीनों में भारत से अमेरिका को टेक्सटाइल निर्यात जहां सालाना 66.69% बढ़ा, वहीं चीन के मामले में यह बढ़ोतरी सिर्फ 0.62% रही। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस के पूर्व प्रेसिडेंट शरद कुमार सराफ कहते हैं, कुछ महीनों से बड़े पैमाने पर चीन को मिलने वाले निर्यात ऑर्डर भारत शिफ्ट हो रहे हैं।

पश्चिमी देश, खास तौर पर यूरोप चीन से आयात नहीं करना चाहता। जो चीजें भारत जैसे देशों में उपलब्ध नहीं हैं, केवल उन्हीं का आयात वे चीन से कर रहे हैं। एलकेपी सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड एस. रंगनाथन कहते हैं कि पश्चिमी देशों की चाइना+1 नीति के चलते भारतीय कंपनियों का निर्यात बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय देखें इसमें इलाज से जुड़े सभी खर्चे कवर होंगे या नहीं, वेटिंग पीरियड और क्लेम सेटलमेंट रेशियो का भी रखें ध्यान

News Blast

यात्रा ऑनलाइन इंक ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एबिक्स इंक के साथ पेंडिंग मर्जर एग्रीमेंट को रद्द किया

News Blast

सोना-चांदी खरीदने में न करें देर:फिर 48 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी 71 हजार के ओर बढ़ रही

News Blast

टिप्पणी दें