May 14, 2024 : 11:15 AM
Breaking News
बिज़नेस

180 गुना का रिकॉर्ड:तत्व चिंतन फार्मा के IPO में रिटेल निवेशकों ने दिखाया दम, 33.1 गुना भरा हिस्सा, कुल 180 गुना सब्सक्रिप्शन

  • Hindi News
  • Business
  • Retail Investors Show Strength In Tattva Chintan Pharma’s IPO, 33.1 Times Full Stake, 144 Times Subscription

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • रिटेल के लिए कंपनी ने 35% हिस्सा रिजर्व रखा था। फिर भी इसे बेहतरीन रिस्पांस मिला है
  • नजारा टेक में रिटेल का हिस्सा 75 गुना भरा था जो हाल के इश्यू में सबसे ज्यादा है

तत्व चिंतन फार्मा का IPO 100 गुना भरने वाले इश्यू की लिस्ट में शामिल हो गया है। साथ ही रिटेल निवेशकों ने इसमें जमकर दिलचस्पी दिखाई है। रिटेल का हिस्सा 35 गुना से ज्यादा भरा है। इसे कुल 180 गुना रिस्पांस मिला था। रिटेल के लिए कंपनी ने 35% हिस्सा रिजर्व रखा था। फिर भी इसे बेहतरीन रिस्पांस मिला है।

फार्मा सेक्टर की है कंपनी

तत्व चिंतन फार्मा सेक्टर की कंपनी है। इसका IPO शुक्रवार को खुला था। मंगलवार को यह बंद हुआ। हाल में आए जिन IPO को 100 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है, उसमें सबसे हिट एमटीएआर रहा है। इसे 200.79 गुना का रिस्पांस मिला था। इसमें रिटेल का हिस्सा 28 गुना से ज्यादा भरा था। मिसेज बैक्टर्स का इश्यू 198 गुना भरा था। इसमें रिटेल का हिस्सा 29 गुना से ज्यादा भरा था।

नजारा का इश्यू 175 गुना भरा था

इसी तरह नजारा टेक्नोलॉजी का IPO कुल 175 गुना भरा था और इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी। इनका हिस्सा 75 गुना से ज्यादा भरा था। इजी ट्रिप में कुल 159 गुना रिस्पांस निवेशकों का मिला था और रिटेल का हिस्सा 70.4 गुना भरा था। रिटेल के मामले में यह दूसरा हिट IPO रहा है।

श्याम मेटालिक्स भी हिट IPO रहा है

श्याम मेटालिक्स भी हिट IPO रहा है। इसमें रिटेल का हिस्सा तो 11.6 गुना ही भरा, लेकिन पूरा IPO 121 गुना भरा था। लक्ष्मी ऑर्गेनिक में रिटेल का हिस्सा 20.1 गुना और कुल 106 गुना भरा था। जी.आर. इंफ्रा में रिटेल का हिस्सा 12.5 गुना भरा था और कुल हिस्सा 102 गुना भरा था। इसने सोमवार को लिस्टिंग में निवेशकों की रकम को दोगुनी कर दिया। इसकी लिस्टिंग 1700 रुपए के उपर हुई।

500 करोड़ के लिए बाजार में उतरी

तत्व चिंतन फार्मा केमिकल 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी है। इश्यू 16 जुलाई को खुला था। इसका मूल्य दायरा 1073 से 1082 रुपए तय किया गया था। कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा QIB के लिए रखा जबकि गैर संस्थागत के लिए 15% रखा था। कंपनी इस IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल अपनी दाहेज यूनिट को बढ़ाने, वड़ोदरा स्थित रिसर्च और विकास केंद्र के विकास में आने वाले खर्च और कंपनी की जरूरतों पर करेगी। IPO में निवेश करने के लिए न्यूनतम 13 शेयर का लॉट रखा गया था।

स्पेशियालिटी केमिकल बनाती है

तत्व चिंतन स्पेशियालिटी केमिकल वडोदरा की कंपनी है। कंपनी अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात 25 देशों को करती हैं। जिनमें अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल हैं। कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2020 की मार्च तिमाही में 37.78 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था और आय 263.23 करोड़ रुपए थी।

आंकड़े बताते हैं कि मार्च के बाद से अब तक आए बड़े IPO में नजारा टेक्नोलॉजी का IPO पहले दिन 4.01 गुना भरा था। इसके बाद पहले दिन सब्सक्रिप्शन में तत्व चिंतन फार्मा है। इसका IPO पहले दिन 5 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा पहले दिन 7 गुना भरा था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

नस्लीय विवाद के बीच एडिडास का ऐलान, अश्वेत और लैटिन कर्मचारियों की होगी 30 फीसदी पोस्ट

News Blast

एविएशन सेक्टर में वित्त वर्ष 2021 में नुकसान की आशंका बढ़ी, पहले 3.6 अरब डॉलर का था अनुमान, अब यह बढ़कर 4 अरब डॉलर हुआ

News Blast

इंस्टाग्राम ला रहा टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर ‘रील्स’, कंपनी ने भारत में टेस्टिंग शुरू की

News Blast

टिप्पणी दें