April 29, 2024 : 7:12 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

स्पेस वेडिंग का सपना होगा सच:अमेरिकी कम्पनी ने बनाया स्पेस बैलून, इससे 1 लाख फीट ऊंचाई पर जाकर शादी और बर्थडे सेलिब्रेट कर सकेंगे, एक ट्रिप की कीमत 93 लाख रुपए

  • Hindi News
  • Happylife
  • Couples Could Have Their Weddings Inside A Capsule Carried By A Stadium size Balloon 100000 Feet Above Earth By 2024 Lateset Science News

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • फ्लोरिडा की कम्पनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने तैयार किया स्पेस बैलून
  • 2024 से यात्री सफर पर जा सकेंगे, 6 घंटे की होगी ट्रिप

अब स्पेस वेडिंग का सपना भी सच हो सकेगा। स्पेस बैलून में बैठकर 1 लाख फीट ऊंचाई पर पर शादी की जा सकेगी। फ्लोरिडा की कम्पनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने खास तरह का स्पेस बैलून तैयार किया है। इसका आकार एक फुटबॉल स्टेडियम के बराबर है। एक बार स्पेस बैलून से सफर करने के लिए एक इंसान को 93 लाख रुपए देना होगा। 2024 से यात्रा की जा सकेगी।

एक साथ 8 लोगों को ले जाएगा
कम्पनी का दावा है, कई लोगों ने इस सफर के लिए बुकिंग भी करा दी है। वहीं, कुछ लोगों ने वेडिंग के लिए इसे चुना है। स्पेस बैलून एक बार में 8 लोगों को लेकर जाएगा। यह सफर 6 घंटों का होगा। इसके लिए एडवांस बुकिंग जून के अंतिम सप्ताह से शुरू की जा चुकी है। कम्पनी के मुताबिक, कार्पोरेट इवेंट और बर्थडे जैसे सेलिब्रेशन के लिए भी इसे बुक किय जा सकता है।

स्पेस कैप्सूल में नॉन ग्लेयर विंडो होने के कारण बाहर के नजारे को कैमरे में कैद कर सकेंगे। फोटो साभार: स्पेस पर्सपेक्टिव

स्पेस कैप्सूल में नॉन ग्लेयर विंडो होने के कारण बाहर के नजारे को कैमरे में कैद कर सकेंगे। फोटो साभार: स्पेस पर्सपेक्टिव

क्या सुविधाएं मिलेंगी, इसे भी जान लीजिए

  • स्पेस बैलून से सफर करने के दौरान पृथ्वी को 360 डिग्री पर देख सकेंगे।
  • बैलून में नहाने के लिए बाथरूम, बार और वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी।
  • इसकी तय ऊंचाई तक पहुंचने पर चारों तरफ 725 किमी. दूर तक देखा जा सकेगा।
  • फ्लाइट के दौरान ब्रेकफास्ट और कोल्ड ड्रिंक्स ऑर्डर कर सकेंगे।
  • बैलून में नॉन-ग्लेयर विंडो हैं इससे बाहर का नजारा एकदम साफ दिखता है।
स्पेस कैप्सूल को 30 किमी. तक पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं। फोटो साभार: स्पेस पर्सपेक्टिव

स्पेस कैप्सूल को 30 किमी. तक पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं। फोटो साभार: स्पेस पर्सपेक्टिव

जून में हुई थी टेस्टिंग
कम्पनी ने इसी साल जून में बैलून की टेस्टिंग की थी। इसे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के पास बने स्पेस कोस्ट स्पेसपोर्ट से छोड़ा गया था। इस बैलून का नाम नैप्च्यून वन रखा गया है।

कम्पनी का दावा है कि स्पेसफ्लाइट के लिए 2024 तक की बुकिंग हो चुकी हैं। अब 2025 तक के लिए बुकिंग की जा रही हैं। कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर सीधे बुकिंग की जा सकती है। बैलून को 30 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं। वापसी के दौरान इसे पानी में उतारा जाएगा।

कम्पनी का कहना है, बैलून में सफर के लिए किसी खास तरह की तैयारी या कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी। फोटो साभार: स्पेस पर्सपेक्टिव

कम्पनी का कहना है, बैलून में सफर के लिए किसी खास तरह की तैयारी या कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी। फोटो साभार: स्पेस पर्सपेक्टिव

सुरक्षित और आरामदायक सफर का दावा
कम्पनी का कहना है, भविष्य में स्पेस को देखना बिल्कुल यूरोप घूमने जैसा हो जाएगा। इसके लिए किसी खास तरह के कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें बैठना बिल्कुल प्लेन में बैठने जैसा होगा। यात्री का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कॉफी नुकसान भी करती है:6 कप से अधिक कॉफी पीने पर 53% तक याद्दाश्त घटने का खतरा, जानिए इसे कब-कितना पिएं और कैसे नुकसान पहुंचाती है

News Blast

विवेकानंद जयंती 12 को: विपरीत समय चल रहा हो तो खुद पर भरोसा बनाए रखें और परिवार का ध्यान रखें, धैर्य से बुरा वक्त बदल सकता है

Admin

विनायक चतुर्थी 26 मई को, शिव पुराण के अनुसार चतुर्थी को हुआ था गणेशजी का जन्म

News Blast

टिप्पणी दें