April 28, 2024 : 2:47 AM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में वैक्सीनेशन पर हाईकोर्ट का केंद्र को निर्देश:कहा- तीसरी लहर आने से पहले हर व्यक्ति को वैक्सीन का एक डोज जरूरी, इसलिए मप्र को हर महीने डेढ़ करोड़ डोज उपलब्ध कराएं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Provide 1.50 Crore Doses Of Vaccine Every Month To MP, So That Every Citizen Gets One Dose Before The Third Possible Wave Of Corona In September

जबलपुर4 घंटे पहले

MP हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश को हर महीने 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। इससे पहले हर नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा दी जाए। इसके लिए MP को हर महीने 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश को अब तक वैक्सीन के 1.51 करोड़ डोज मिल चुके हैं।

चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक की अगुवाई वाली डबल बेंच में कोविड के इलाज से लेकर ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीनेशन और रिक्त हेल्थ कर्मियों के पदों पर भर्ती आदि को लेकर लगी सभी याचिकाओं पर बुधवार को एक साथ सुनवाई हुई थी। हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन पर सरकार से जवाब मांगा था। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में सरकार की ओर से वैक्सीनेशन पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में कोर्ट को बताया गया कि मध्य प्रदेश को मई में 35 लाख, जून में 54 लाख और 19 जुलाई तक कुल 60 लाख डोज मिल चुके हैं। इस तरह प्रदेश को अब तक एक करोड़ 51 लाख वैक्सीन की डोज मिले हैं।

एमपी हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि हर महीने डेढ़ करोड़ डोज उपलब्ध कराएं जाएं।

एमपी हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि हर महीने डेढ़ करोड़ डोज उपलब्ध कराएं जाएं।

सितंबर तक डेढ़ करोड़ डोज केंद्र उपलब्ध कराए
अगस्त में एक करोड़ डोज मिलने का अनुमान है, जबकि वर्तमान परिस्थितियों में मध्य प्रदेश को हर माह डेढ़ करोड़ डोज की जरूरत है। राज्य सरकार के इस जवाब के बाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को यह निर्देश दिया है कि सितंबर तक राज्य के हर व्यक्ति को वैक्सीन का एक डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए।

निजी अस्पताल में इलाज की दर तय करने का दिया निर्देश
सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र की ओर से कहा गया कि देश के आठ राज्यों में निजी अस्पतालों की दरों को निर्धारित किया जा चुका है। ऐसे में MP में भी निजी अस्पतालों की दरों को निर्धारित किया जाना चाहिए। निजी अस्पतालों की दरों को लेकर भी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया है कि कोर्ट मित्र द्वारा दिए गए उक्त सुझाव पर अमल किया जाए।

10 अगस्त को अगली सुनवाई में पेश करनी होगी विस्तृत रिपोर्ट
वहीं हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता काे लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 10 अगस्त को अगली सुनवाई में इसकी रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस रिपोर्ट में जिलेवार ऑक्सीजन प्लांट की वर्तमान स्थिति की जानकारी देनी होगी। साथ ही राज्य सरकार को जिलेवार ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर बेड और सीटी स्कैन मशीनों की भी जानकारी देने का आदेश दिया है। इस मामले में 19 जुलाई को सुनवाई हुई थी। बुधवार 21 जुलाई को ऑर्डर जारी हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बैठक में सिंधिया के PA के बैठने पर सवाल:कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट किया- विकास कार्यों की बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह, कलेक्टर, निगमायुक्त को निर्देश देते सिंधिया के पीए

News Blast

5 प्वाइंट्स में मोदी के UP दौरे के सियासी मायने:कोरोना के सेकंड वेब के बवंडर में घिरे योगी को क्लीनचिट दी, चुनावी चेहरा भी बताया… 4 साल बाद फिर कानून का राज याद आया

News Blast

शारीरिक कमजोरी के कारण होने लगा घर में झगड़ा:पत्नी से दूर रहने के लिए इंदौर में कारोबारी के बेटे ने कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाई, एक महीने नहीं आया तो शक हुआ, FIR के बाद पति फरार

News Blast

टिप्पणी दें