May 12, 2024 : 2:55 AM
Breaking News
बिज़नेस

जून तिमाही के नतीजे जारी:बजाज फाइनेंस को अप्रैल से जून के दौरान 1002 करोड़ रुपए का मुनाफा, लेकिन तिमाही आधार पर आय घटी

  • Hindi News
  • Business
  • Bajaj Finance Q1 Results 2021; Profit Up By Rs 1000 Crore In June Quarter, Revenue Up 2Percent

मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइनेंशियल सेक्टर की प्रमुख कंपनी बजाज फाइनेंस ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को इस दौरान 1002 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है, जो सालभर पहले समान तिमाही में 962 करोड़ रुपए था। इस लिहाज से कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 4% की ग्रोथ हुई है।

बजाज फाइनेंस की ब्याज से कमाई 8% बढ़ी
नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) यानी ब्याज से कमाई भी पहली तिमाही में 8% बढ़कर 4,489 करोड़ रुपए की रही, जो सालभर पहले समान तिमाही में 4,152 करोड़ रुपए रही थी। संचालन (ऑपरेशन) से आय में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो 6,648 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,742 करोड़ रुपए रही।

तिमाही आधार पर कंपनी की आय घटी
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी आय 5900 करोड़ रही, जो सालभर पहले 5793 करोड़ रुपए रही थी। जबकि मार्च तिमाही में 6000 करोड़ रुपए था। यानी तिमाही आधार पर कंपनी की आय घटी है।

अप्रैल से जून के दौरान ग्रॉस NPA बढ़ा
बजाज फाइनेंस का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली तिमाही में 15% बढ़कर 1.6 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 1.38 लाख करोड़ रुपए रहा था।। कंपनी का ग्रॉस NPA 2.96% रहा, जो पिछली तिमाही में 1.79% था। नेट NPA का आंकड़ा भी तिमाही आधार पर 0.75% से बढ़कर 1.46% हो गया। बजाज फाइनेंस का लोन बुक अप्रैल से जून के दौरान 17.5 लाख से बढ़कर 46.3 लाख रुपए हुआ।

BSE पर बजाज फाइनेंस का शेयर 1.24% गिरकर 5937.90 रुपए पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

20 साल बाद ‘डॉट-कॉम बबल’ पर एक बार फिर से चर्चा शुरु, एपल, फेसबुक और टेस्ला के शेयरों में बढ़त से निवेशक चिंतित

News Blast

अनचाहे मैसेज से लोग परेशान: ट्राई की DND लिस्ट में नाम होने के बाद भी 74% लोगों को मिल रहे SMS, इन्हें रोकने के अब एक उपाय

Admin

109 रूट्स पर 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगी निजी यात्री ट्रेनें, निजी निवेश के लिए मंगाया गया प्रपोजल

News Blast

टिप्पणी दें