May 15, 2024 : 1:31 PM
Breaking News
बिज़नेस

फीकी पड़ी सोने की चमक:हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में गिरावट, सोना 48,000 और चांदी 68,000 के नीचे आई

  • Hindi News
  • Business
  • Gold And Silver Fell On The First Day Of The Week, Gold Fell Below 48,000 And Silver 68,000

मुंबई8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली। MCX पर सोना 48,000 के नीचे फिसल गया है। शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सोना 87 रुपए की कमजोरी के साथ 47,966 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 68,000 के नीचे कारोबार कर रही है। चांदी 464 रुपए की गिरावट के साथ 67,855 रुपए प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है।

सर्राफा बाजार की बात करें तो वहां भी इस सप्ताह की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। शाम 4 बजकर 30 मिनट पर 24 कैरेट सोना 123 रुपए गिरकर 48,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है और चांदी 68,000 के नीचे आ गई है। चांदी 1223 रुपए की गिरावट के साथ 67,689 रुपए प्रति किलो के हिसाबसे बिक रही है।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड पर दबाव दिख रहा है। यहां भी सोना लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,823 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी की कीमत 26.13 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट थी।

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए करंट रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।

पिछले सप्ताह बाजार
बीते सप्ताह 24 कैरेट सोना 410 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ था। जबकि चांदी का भाव 123 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 68,912 रुपए प्रति किलो हो गया थे। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 9 जुलाई को सोना 47,863 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो बीते कारोबारी दिन यानी 16 जुलाई को 48,273 रुपए पर पहुंचा था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

चालू वित्त वर्ष में अपैरल निर्यात में 40% की ग्रोथ रहेगी, 22 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट का अनुमान

News Blast

MP: यूरिया पर मचा बवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

News Blast

6000mAh बैटरी और 7 इंच डिस्प्ले वाला टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम

News Blast

टिप्पणी दें