May 16, 2024 : 1:22 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

पोको M3 का लो बजट फोन लॉन्च:फोन में अब  4GB रैम ऑप्शन मिलेगा,  6,000mAh की दमदार बैटरी से लैस होगा; कीमत 10,499 रुपए

  • Hindi News
  • Tech auto
  • The Phone Will Now Get 4GB RAM Option, Will Be Equipped With A Strong 6,000mAh Battery; Price Rs 10,499

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पोको ने अपने पोको M3 स्मार्टफोन की कीमतों को बढ़ाने के बाद एक सस्ता वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था। पहले यह फोन सिर्फ 6GB, 64GB और 128GB रैम वाले दो वैरिएंट में लाया गया था। अब 4GB रैम के आने के बाद इस पोको M3 के कुल तीन वैरिएंट हो गए हैं।

Poco M3 की कीमत
पोको M3 के नए वैरिएंट (4GB + 64GB) की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 6GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल्स की कीमत भी 500 रुपए बढ़ाई गई है। अब इनकी कीमत अब 11,499 रुपए और 12,499 रुपए हो गई है। स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन- पोको येलो, पावर ब्लैक, और कूल ब्लू में मिलता है।

Poco M3 के स्पेसिफिकेशन

  • फोन के नए वेरिएंट में सिर्फ रैम और स्टोरेज का अंतर है, बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पहले जैसे ही हैं। पोको M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है।
  • यह MIUI 12 पर चलने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662( Qualcomm Snapdragon)प्रोसेसर मिलता है।
  • कैमरे की बात करें तो पोको M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर कैमरा में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • पोको M3 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
  • इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A GPS, USB टाइप-C और 3.5 MM हेडफोन जैक मिलता है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

अमेरिका: TikTok ने बैन को लेकर ट्रंप प्रशासन पर किया केस, प्रतिबंध को बताया चुनावी समझौता

News Blast

स्मार्टफोन मार्केट में फिर वापसी के लिए तैयार BlackBerry, बेहद खास फीचर के साथ अगले साल आएगा नया हैंडसेट

News Blast

5G फोन खरीदने का है प्लान, तो ये हैं सबसे सस्ते ऑप्शन

Admin

टिप्पणी दें