May 11, 2024 : 1:48 PM
Breaking News
MP UP ,CG

जबलपुर-नैनपुर रेलखंड पर ट्रेन बेपटरी:कोयले से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटे, ट्रैक समेत ओएचई और डिब्बों को नुकसान

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बिजली घर के लिए कोयला लोड मालगाड़ी घंसौर स्टेशन के पास हादसे की शिकार बनी। - Dainik Bhaskar

बिजली घर के लिए कोयला लोड मालगाड़ी घंसौर स्टेशन के पास हादसे की शिकार बनी।

जबलपुर-नैनपुर रेलखंड के घंसौर में शनिवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में ट्रैक की पटरी जहां उखड़ गई, वहीं ओएचई लाइन को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद नैनपुर और गोंदिया से दुर्घअना राहत गाड़ी मौके पर रवाना किया गया। ओएचई को ठीक करने का काम देर रात तक जारी था।

जबलपुर-नैनपुर का ये ट्रैक दक्षिण-मध्य-पूर्व रेलवे बिलासपुर जोन के अधीन आता है। इसका रेल मंडल नागपुर पड़ता है। घंसौर के पास शनिवार सुबह हादसे के होने की बात कही जा रही है। दरअसल, अभी ये ट्रैक यात्री गाड़ियों की बजाय मालगाड़ियों के उपयोग में अधिक लाया जा रहा है। इस ट्रैक पर सप्ताह में कुल चार ट्रेनें ही संचालित होती हैं। बिजलीघर के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।

ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी अचानक लुढ़क गई।

ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी अचानक लुढ़क गई।

रेल पटरी, स्लीपर के साथ ओएचई लाइन को नुकसान
हादसे की खबर मिलते ही नैनपुर और गोंदिया से दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि उक्त कोयला की मालगाड़ी जबलपुर से घंसौर स्थित ताप विद्युत गृह के लिए रवाना हुई थी। सुबह 10 बजे के लगभग जब घंसौर स्टेशन से बिजली घर ले जाने के लिए यह मालगाड़ी खड़ी थी, तभी अचानक मालगाड़ी के कई डिब्बे पीछे की ओर लुढ़कने लगे और क्राॅसिंग पर पटरी से उतर कर पलट गए।

जबलपुर-नैनपुर ट्रैक के घंसौर स्टेशन के पास हुआ हादसा।

जबलपुर-नैनपुर ट्रैक के घंसौर स्टेशन के पास हुआ हादसा।

हादसे की जांच करने नागपुर से पहुंचे रेलवे के अधिकारी
हादसे की खबर पाकर नागपुर से भी रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे ट्रैक कोयला लोड मालगाड़ी का वजन बर्दाश्त नहीं कर पाया। ये बड़ी खामी बताई जा रही है। दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंचकर डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर चुकी है।

ट्रैक को फिर से बिछाने का काम करते रेलवे कर्मी।

ट्रैक को फिर से बिछाने का काम करते रेलवे कर्मी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ग्वालियर के हेड कॉन्स्टेबल का घूस लेते हुए VIDEO:भितरवार थाने में महिला से रिश्वत लेकर जेब में रखे रुपए, थाने में लगे CCTV में रिकॉर्ड; SP ने किया सस्पेंड

News Blast

शादी कराकर लूटने वालों की कहानी:रजनी बनी ज्योति की खुद की जिंदगी में उथल-पुथल; जिससे प्रेम विवाह किया, उसकी हार्ट अटैक से हो गई मौत, फिर पति के दोस्त से की शादी

News Blast

UP के 32 जिलों में हो रही बारिश:सहारनपुर की हिंडन नदी में स्कार्पियो फंसी, 5 लोगों को रेस्क्यू किया, गोरखपुर में बिजली उपकेंद्रों में पानी भरा; 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

News Blast

टिप्पणी दें