May 15, 2024 : 7:39 AM
Breaking News
राज्य

Coronavirus LIVE: बकरीद पर भी कोरोना का अड़ंगा, केरल में दो दिन लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां

विज्ञापन

12:33 PM, 17-Jul-2021

17 जुलाई : पिछले बरस आज के दिन कोविड के संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा दस लाख के पार

2019 के अंतिम महीनों में एक काली छाया की तरह पूरी दुनिया पर छा जाने वाले कोविड-19 का प्रकोप हमारे देश में भी लगातार बढ़ रहा था और 17 जुलाई 2020 को इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। बीमारी के प्रसार का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमितों की संख्या को नौ लाख से दस लाख तक पहुंचने में मात्र तीन दिन का समय लगा।

12:05 PM, 17-Jul-2021

दक्षिण कोरिया में लगातार 11वें दिन कोविड-19 के 1,000 से ज्यादा नए मामले

दक्षिण कोरिया में लगातार 11वें दिन कोविड-19 के 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण के 1,455 नए मरीज मिलने के बाद अधिकारी महामारी प्रतिबंधों को बेहद कड़ा करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। 
कोरिया बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 176,500 हो गई। वहीं अब तक 2,055 लोगों की मौत हो चुकी है। सियोल क्षेत्र में संक्रमण का प्रसार तेज होने से ये रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, यहीं पर देश की कुल पांच करोड़ से ज्यादा की आधी आबादी रहती है। यहां कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक दूरी प्रतिबंध लागू हैं, जिसके तहत शाम छह बजे के बाद निजी सामाजिक जमावड़े में तीन या इससे ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। वहीं अस्पतालों और नर्सिंग होम में भी मिलने वालों के आने पर प्रतिबंध है। यहां नाइटक्लब और गिरजाघर बंद हैं।

10:10 AM, 17-Jul-2021

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 481 नए मामले, 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 481 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,39,876 हो गई और संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नए मामलों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 10,892 हो गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,825 हो गई है जबकि मृतक संख्या 2,670 हो गई है।

09:53 AM, 17-Jul-2021

बकरीद के दौरान भी केरल में रहेगी पाबंदी

18 से 20 जुलाई को बकरीद के दौरान भी पूर्णत: पाबंदी रखी जाएगी। यह फैसला कोरोना के मद्देनजर लिया गया।
 

 

09:32 AM, 17-Jul-2021

ओडिशा ने किया राहत पैकेज का एलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशन शक्ति के तहत 453 करोड़ रुपये की सहायता का एलान किया।

 

 

09:19 AM, 17-Jul-2021

24 घंटे में करीब 38 हजार नए मरीज

कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 38,079 केस दर्ज किए गए। वहीं, 560 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस वक्त देश में चार लाख 24 हजार 25 केस सक्रिय हैं, जबकि रिकवरी रिेट सुधरकर 97.31 फीसदी हो गया। 

 

 

08:32 AM, 17-Jul-2021

पांच दिन के लिए खुला सबरीमाला मंदिर

केरल में सबरीमाला मंदिर को आज से पांच दिन के लिए खोल दिया गया है। अब 21 जुलाई को मंदिर के पट बंद होंगे।
 

 

08:17 AM, 17-Jul-2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 312 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 312 नए मामले सामने आए और राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,462 हो गई। राज्य में शुक्रवार को 69 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं, 289 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 312 मामले आए। छत्तीसगढ़ में अब तक 9,99,462 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,82,003 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3,967 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,492 लोगों की मौत हो चुकी है।

07:35 AM, 17-Jul-2021

Coronavirus LIVE: बकरीद पर भी कोरोना का अड़ंगा, केरल में दो दिन लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है। देश में बीते 24 घंटे में 38,112 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 560 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 

Related posts

कोविड-19: क्या महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, रेस्तरां और मॉल होंगे बंद? जानिए हर सवाल का जवाब

Admin

सियासत: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले शरद पवार, एक बार फिर शुरू हो गया अटकलों का दौर

Admin

यूपी : सीएम योगी आज करेंगे नई जनसंख्या नीति का विमोचन, बिल का मसौदा तैयार

News Blast

टिप्पणी दें