May 13, 2024 : 11:06 PM
Breaking News
बिज़नेस

लोगों को रास आ रहा NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम से बीते एक साल में जुड़े 76 लाख से ज्यादा लोग, सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 4.35 करोड़ हुई

[ad_1]

Hindi NewsBusinessMore Than 76 Lakh People Joined The National Pension System In The Last One Year, The Number Of Subscribers Increased To 4.35 Crore

नई दिल्ली21 मिनट पहले

कॉपी लिंक

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अटल पेंशन योजना (APY) और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को लेकर डाटा जारी किया है। इसके तहत बीते 1 साल में (30 जून 2021 तक) इन योजनाओं में जुड़ने वालों के संख्या में 24% की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत विभिन्न योजनाओं में सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 4.35 करोड़ तक पहुंच गई है। एक साल पहले इसी अवधि में दोनों योजनाओं से जुड़े सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.59 करोड़ थी।

एसेट्स अंडर मैनेजमेंट भी 33% बढ़ाPFRDA के अनुसार 30 जून, 2021 तक कुल पेंशन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 6.17 लाख करोड़ रुपए रही जो सालाना आधार पर 32.67% वृद्धि को बताता है। अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या 30 जून तक 33.95% बढ़कर 2.88 करोड़ पहुंच गई है।

अटल पेंशन योजना में मिलती है 5 हजार रु. की पेंशनअटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा।

स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्सक्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा।

NPS भी है शानदार विकल्पनेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में 18 से 60 साल तक कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। कोई भी व्यक्ति अपने कामकाजी जीवन के दौरान पेंशन खाते में नियमित रूप से योगदान दे सकता है। इकठ्ठा हुए पैसे के एक हिस्से को वह एक बार में निकाल भी सकता है और बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित आय प्राप्त करने के लिए कर सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पंडित बिरजू महाराज ने कथक को एक नई पहचान दी थी

News Blast

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM:टेलीकॉम, रिटेल पर होगा फोकस, 5G सर्विसेस की शुरुआत और फोन के बारे में मिल सकती है जानकारी

News Blast

रिपोर्ट का दावा – एंट ग्रुप का IPO सस्पेंड करने का फैसला शी जिनपिंग ने खुद लिया था

News Blast

टिप्पणी दें