April 27, 2024 : 3:40 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

फेसबुक की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस:कंपनी जल्द शॉपिफाई ई-कॉमर्स के साथ करेगी इसकी शुरुआत, ऑनलाइन बिजनेस में मिलेगी मदद

  • Hindi News
  • Tech auto
  • The Company Will Soon Start With Shopify E commerce, It Will Help In Online Business

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अब फेसबुक का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से होगा। फेसबुक ने फेसबुक पे की शुरुआत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉपिफाई (Shopify) से करेगा। इसके जरिए उसे खुद की वेबसाइट पर कस्टमर को पेमेंट करने में आसानी होगी। अभी फेसबुक पे सिस्टम यूजर्स के लिए इसके मुख्य प्लेटफॉर्म के साथ वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर भी मिलता है।

कंपनी ने गुरुवार को कहा था कि अगस्त से, US में बिजनेस करने के लिए जो फेसबुक पे सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने वेबसाइट पर सीधे पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह से ग्राहकों को अपने पेमेंट की जानकारी को हर बार देने की जरूरत नहीं होगी। इससे पेमेंट करने की स्पीड बढ़ जाएगी।

शॉपिफाई के साथ की शुरुआत
फेसबुक ने कहा कि अभी हम शॉपिफाई कंपनी के साथ इसकी शुरुआत कर रहे हैं। आने वाले समय में और भी पेमेंट करने वाले प्लेटफार्म को जोड़ा जाएगा। लोग फेसबुक पे का इस्तेमाल पहले से ही फेसबुक ऐप पर पैसे भेजने, खरीदारी करने, दान करने और भी बहुत कुछ करने के लिए करते हैं।

बिजनेस में मिलेगी मदद
कंपनी ने कहा कि फेसबुक पे ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मोबाइल फ्रेंडली करके बिजनेस बढ़ाने में मदद करना है। इसमें कहा गया है, पेमेंट डिटेल्स एन्क्रिप्टेड और सिक्योर रूप से स्टोर की जाती है, और ग्राहकों के कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं होगी।

पिछले साल शुरू हुई थी QR कोड पेमेंट सुविधा
शॉपिफाई ने फरवरी में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना चेकआउट और पेमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम ‘शॉप पे’ लाने के लिए फेसबुक के साथ पार्टनरशिप की थी। फेसबुक ने पिछले महीने US में मैसेंजर यूजर्स के लिए QR कोड और पेमेंट लिंक सुविधा भी शुरू की थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Amazon ने फ्री वीडियो सर्विस Mini TV लॉन्च किया, जानें प्राइम वीडियो से कैसे है यह अलग

Admin

Tips: अगर आपको भी नहीं हटाना आता PDF फाइल से पासवर्ड तो आज जान लें आसान तरीका

News Blast

देवी काली विवाद: एमपी पुलिस ने ट्विटर को भेजा कानूनी नोटिस, ये कदम उठाने के लिए दिए 36 घंटे

News Blast

टिप्पणी दें