May 19, 2024 : 1:10 PM
Breaking News
MP UP ,CG

महिला पटवारी ने मासूम के साथ की खुदकुशी:दो महीने पहले पति की कोरोना से मौत के बाद डिप्रेशन में थी, एक साल की बच्ची को लेकर पानी की टंकी में कूदी; दोनों की मौत

होशंगाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इटारसी में महिला पटवारी ने अपनी एक साल की बेटी को लेकर पानी की टंकी में कूद कर जान दे दी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे दोनों के शव टंकी में मिले। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले महिला के पति प्रवीण पंथी की कोरोना से मौत हो गई थी, इसके बाद से वह डिप्रेशन में थी। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए।

जानकारी के मुताबिक, रजनी पंथी (42) अपनी एक साल की बेटी अपूर्वा और 12 साल के बेटे के साथ रहती थी। रजनी धूरपन गांव में पटवारी थी। वह लंबे समय से चाइल्ड केयर लीव पर थी। उसके पति की दो महीने पहले कोरोना से मौत हो चुकी है। पड़ोस में देवर-देवरानी रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे बेटा ट्यूशन जाने के लिए उठा। घर में मां नहीं दिखी, तो उसने पड़ोस में रहने वाली चाची श्वेता को बताया। इसके बाद परिजनों ने रजनी को ढूंढना शुरू किया।

खोजबीन के दौरान घर की छत की टंकी के अंदर महिला का शव दिखा। गोद में बच्ची का शव भी था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव टंकी से निकाला। इटारसी थाना महिला एसआई सोनाली चौधरी ने बताया, मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके पति की दो माह पहले मौत हो चुकी है। प्रथम दृष्टया तनाव में आकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। मामला संदिग्ध है। जांच के बाद ही साफ होगा कि महिला ने आत्महत्या की है या फिर मामला कुछ और है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Bihar’s developing party wants to install Phoolan’s statues in UP, when the government stopped it, Omprakash Rajbhar called it an insult to the backwards. | ओमप्रकाश राजभर बोले- पिछड़ों का अपमान कर रही सरकार, आखिर फूलन की मूर्ति से डर कैसा?

Admin

Youth dies due to drowning in river in Bahraich, dead body found after 15 hours | नदी की थाह लेने के लिए कूदा था युवक,15 घंटे बाद मिला शव; तलाशने के लिए लगी थी फ्लड कंपनी पीएससी

Admin

कोविड वैक्सीन लांचिंग की तैयारी: एमवाय से होगी MP के 302 केंद्रों की सीधे निगरानी, इंदौर में 104 सेंटर पर लगेंगे टीके, 14 जनवरी को आ सकता है टीका

Admin

टिप्पणी दें