May 5, 2024 : 10:53 AM
Breaking News
करीयर

UPSC CAPF 2021:UPSC ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 8 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • UPSC CAPF 2021| UPSC Has Released The Admit Card For The Central Armed Police Force Exam, The Exam Will Be Held On August 8

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट (AC) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

159 पदों पर होगी भर्ती

UPSC CAPF परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 159 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सफल कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। इसमें BSF के लिए 35, CRPF के लिए 36, CISF के लिए 67, ITBP के लिए 20 और SSB के लिए 1 पद शामिल है। फिलहाल, ये वैकैंसी अस्थायी है और इनमें बदलाव किया जा सकता है।

CAPF परीक्षा एक नेशनल लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ग्रेजुएट होने चाहिए और उनकी आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

तीन चरणों में होगी परीक्षा

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए परीक्षा होने वाली यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बाद एक लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद फाइनल सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर उन्हें सबमिट करें।
  • अब UPSC CAPF एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
खबरें और भी हैं…

Related posts

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के आंकड़ों पर शिक्षा मंत्री ने दी सफाई, बोले- जनवरी के एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ने नहीं परीक्षा

News Blast

फीचर आर्टिकल:दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर 2021 दिखा रहा है करियर की राह

News Blast

UPSC IES/ISS 2021:यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 16, 17 और 18 जुलाई को होगा एग्जाम

News Blast

टिप्पणी दें