May 15, 2024 : 3:00 AM
Breaking News
करीयर

JEE मेन 2021:NTA ने तीसरे सेशन की परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव, अब 20 से 27 जुलाई तक आयोजित होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2021| NTA Revised The Dates Of The Third Session Of JEE Main Exam, Now The Exam Will Be Held From July 20 To 27

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है। एजेंसी की तरफ से पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित किया जाना था। हालांकि, अब नए शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा अब 20, 22, 25 और 27 जुलाई 2021 को आयोजित होगी। एसेंजी ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

ऑनलाइन डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपने एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार कैंडिडेट्स को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। कैंडिडेट्स ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

7,09,519 कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्‍ट्रेशन

जानकारी के मुताबिक, JEE मेन 2021 के तीसरे सेशन के लिए कुल 7,09,519 कैंडिडेट्स ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। वहीं, परीक्षा के लिए देश- विदेश में 334 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। तीसरे सेशन की परीक्षा सिर्फ पेपर- 1 B.E./B.Tech के लिए आयोजित की जाएगी। 2A B.Arch और पेपर 2B-बी प्लानिंग के लिए कैंडिडेट्स को चौथे सेशन की परीक्षा में शामिल होना होगा, जो 27 जुलाई से 02 अगस्त तक आयोजित होगी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पति चबा गया पत्नी के गाल, कंधे-हाथ की कलाई पर काटा, 2 महीने पहले हुई थी शादी

News Blast

IIT दिल्ली 05 अक्टूबर को जारी करेगा परीक्षा का रिजल्ट, इन 4 स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे नतीजे, 27 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

News Blast

SHS Bihar Recruitment 2021: बिहार में 4102 स्टाफ नर्स की निकली वैकेंसी, आज से करें ऑनलाइन अप्लाई

Admin

टिप्पणी दें