May 19, 2024 : 12:46 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

2 करोड़ बच्चों को दिखाई जाएगी ‘एंटी मलाला’ डॉक्यूमेंट्री:पाक में मलाला की सोच से डरे कट्‌टरपंथियों ने उन्हें इस्लाम विरोधी बताया, उनकी किताबें बैन कीं

  • Hindi News
  • International
  • Fearful Of Malala’s Thinking In Pakistan, Fundamentalists Called Her Anti Islamic, Banned Her Books

इस्लामाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान की इस कार्यकर्ता के खिलाफ उन्हीं के देश के निजी स्कूल खड़े हो गए हैं। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान की इस कार्यकर्ता के खिलाफ उन्हीं के देश के निजी स्कूल खड़े हो गए हैं।

मलाला यूसुफजई, जिन्होंने महज 17 साल की उम्र में कट्टरपंथियों के खिलाफ जंग छेड़ी। बच्चों-युवाओं के दमन के खिलाफ आवाज उठाई। उनकी शिक्षा के लिए संघर्ष किया और उन्हें अधिकार दिलाने के लिए अभियान भी चलाया। इस काम को लेकर 2014 में मलाला को प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था। लेकिन, पाकिस्तान की इस कार्यकर्ता के खिलाफ उन्हीं के देश के निजी स्कूल खड़े हो गए हैं।

निजी स्कूल संगठनों ने एक ‘एंटी मलाला’ डॉक्यूमेंट्री भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि मलाला ने ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ की वकालत की थी, जो इस्लाम के खिलाफ है। स्कूल संगठन के अध्यक्ष काशिफ मिर्जा ने कहा-‘देश के 2 लाख निजी स्कूलों में मलाला की असलियत बताई जाएगी। डॉक्यूमेंट्री के जरिए 2 करोड़ छात्रों को मलाला के एजेंडे के बारे में बताया जाएगा और पूरे पाकिस्तान में उन्हें एक्सपोज किया जाएगा।’

मलाला की किताब में विवादास्पद सामग्रियां होने का आरोप
काशिफ मिर्जा ने कहा कि मलाला की किताब ‘आई एम मलाला’ में काफी विवादास्पद सामग्रियां शामिल हैं, जो इस्लाम की शिक्षा, कुरान, इस्लाम की विचारधारा और पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और पाक सेना के खिलाफ हैं। यह किताब उन पश्चिमी ताकतों के इशारे पर लिखी गई है, जिन्होंने मलाला का इस्तेमाल अपने गुप्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया है। मलाला ने किताब में पाक सेना को ‘आतंकवादी’ घोषित किया है। इसलिए इस किताब को सीज कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सिक्योरिटी काउंसिल ने 2 भारतीयों को आतंकी घोषित करने की पाकिस्तान की मांग ठुकराई, 8 महीने में दूसरी बार भारत के पक्ष में फैसला

News Blast

अफगानिस्तान से पत्रकार की डायरी:‘मेरी सगी बहन तालिबान के कब्जे वाले इलाके में फंसी है, एक-दूसरे से बात कर रो लेने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है’

News Blast

न्यूयॉर्क में स्विमिंग पूल और खेल मैदान खुलेंगे, मलेशिया ने इस साल हज यात्रा पर रोक लगाई; दुनिया में अब तक 75 लाख से ज्यादा मरीज

News Blast

टिप्पणी दें