May 12, 2024 : 2:56 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

पुलिस की नई सुविधा:अब 100 की जगह पुलिस सहायता के लिये 112 डॉयल करना होगा, 15 से 20 मिनट पर पहुंचेगी पुलिस

फरीदाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • फरीदाबाद को पंचकूला मुख्यालय से मिलीं 52 गाड़ियां

अब 100 की जगह पुलिस सहायता के लिये 112 नंबर डॉयल करना होगा। सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को पंचकूला में पूरे राज्य में कहीं भी पुलिस सेवा प्राप्त करने के लिए केन्द्रीयकृत हेल्पलाइन नम्बर 100 की जगह 112 डायल का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस को डॉयल 112 के तहत 52 गाड़ियां मिली हैं। जो 24 घंटे 365 दिन लगातार जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। डॉयल 112 को प्रभावी रूप से चलाने के लिये इस पर फरीदाबाद पुलिस के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त 360 पुलिसकर्मी दिन-रात तैनात रहेंगे। अब फरीदाबाद वासियों को पुलिस के लिए 100, फायर के लिए 101 तथा एंबुलेंस सेवा के लिए 108 डॉयल करने के बजाय अब सारी सुविधा केवल एक हेल्पलाइन नंबर डॉयल 112 पर उपलब्ध रहेंगी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया फरीदाबाद पुलिस को मिली सभी 52 गाड़ियां आधुनिक उपकरणों से लैश रहेंगी। इसमें जीपीएस सहित अन्य तकनीकी सुविधाएं होंगी। आपातकालीन स्थिति के लिए अब लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। यह नई हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर), और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए काम करेगी। यह एकीकृत प्रणाली चौबीसों घंटे कार्य करेगी। 13 जुलाई को सुबह 8 बजे से यह सेवा चालू हो जाएगी। फरीदाबाद पुलिस केवल एक कॉल की दूरी पर होगी। मंगलवार से किसी भी व्यक्ति को संकट की स्थिति में केवल 112 नंबर पर कॉल करने की आवश्यकता होगी और 15 से 20 मिनट में उस व्यक्ति तक तुरंत पुलिस की मदद पहुंचेगी। उन्होंने कहा नई आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) हरियाणा के नागरिकों को चौबीसों घंटे पुलिस सहायता से सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बिना खर्च किए ही वंदे भारत में विज्ञापन से 2.15 करोड़ की कमाई करेगा दिल्ली मंडल

News Blast

रीवा में दो ओवर ब्रिज के नीचे मिले बम, पर्ची में लिखा था UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम

News Blast

केजरीवाल अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए कोरोना के सही आंकड़े उजागर नहीं कर रहे : चौधरी अनिल

News Blast

टिप्पणी दें