April 26, 2024 : 9:52 AM
Breaking News
राज्य

यूपी: झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, मचा कोहराम

सार

सीपरी बाजार थाना इलाके के ग्राम कोट बेहटा निवासी रघुवर के पुत्र हुकुम सिंह (47) अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दरम्यान बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। 

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई इस घटना के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

विज्ञापन

सीपरी बाजार थाना इलाके के ग्राम कोट बेहटा निवासी रघुवर के पुत्र हुकुम सिंह (47) अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दरम्यान बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। 

वहीं, बबीना के ग्राम सरवां के भागीरथ (74) बारिश बचने के लिए एक स्थान पर सीमेंट की चादर के नीचे खड़े थे। इसी दरम्यान बिजली गिर गई और वे उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, गुरसराय के किसान चतुर्भुज (50) अपने खेत में काम कर रहे थे। 

इसी दौरान बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। परिजन उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

रानीपुर के ग्राम टिकरी निवासी ठाकुरदास कुशवाहा (55) की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बरुआसागर के ग्राम इटौरा निवासी प्रकाश (50) भी बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

Related posts

लीज अवधि बढ़ाना है, फाइल मिल नहीं रही

News Blast

कोविड प्रबंधन पर आस्ट्रेलियाई सांसद ने की योगी की तारीफ: बोले- कोई तरीका हो तो अपना मुख्यमंत्री हमें दे दीजिए

News Blast

महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने कहा- कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए प्रवासी हैं जिम्मेदार 

Admin

टिप्पणी दें