May 18, 2024 : 5:40 PM
Breaking News
करीयर

बिहार: ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए 14 जुलाई तक करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है उनके पास अब 14 जुलाई 2021 तक अप्लाई करने का मौका है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होकर 26 मई 2021 तक चली थी. लेकिन बाद में विभाग ने आवेदन की आखिरी तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया था और अब एक बार फिर लास्ट डेट को 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. खास बात यह है कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के होगा. हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर जीडीएस के इन पदों के लिए सिलेक्शन किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>14 जुलाई के बाद आवेदन लिंक इनएक्टिव कर दिया जाएगा</strong><br />नए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार&nbsp;14&nbsp;जुलाई&nbsp;2021&nbsp;तक आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं..&nbsp;14&nbsp;जुलाई के बाद आवेदन फॉर्म भरने का लिंक इनएक्टिव कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप जीडीएस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एजुकेशनल क्वालिफिकेशन</strong>&nbsp;-इंडिया पोस्ट के ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर हाईस्कूल पास युवा आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल में गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट होना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा</strong>- आवेदकों की आयु&nbsp;18&nbsp;से&nbsp;40&nbsp;वर्ष होनी चाहिए.&nbsp;<br /><br /><strong>ग्रामीण डाक सेवक बिहार सर्कल के लिए कैसे करें आवेदन</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट http://appost.in/gdsonline/ पर जाएं</li>
<li>आवेदन करने के लिए होमपेज पर दिए स्टेप्स को फॉलो करें.</li>
<li>अपने आप को रजिस्टर करें और सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.</li>
<li>भविष्य के संदर्भ के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें.</li>
<li>आवेदन शुल्क का भुगतान करें.</li>
<li>आवेदन पत्र भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.</li>
<li>भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>आवेदन शुल्क</strong>-&nbsp;यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मेल से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में&nbsp;100&nbsp;रुपये का भुगतान करना होगा.&nbsp;वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति,&nbsp;पीडब्ल्यूडी श्रेणी,&nbsp;और ट्रांस महिला और फीमेल उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेट्स्ट अपडेट व अन्य जाकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/education/cbse-board-results-2021-when-will-the-cbse-10th-and-12th-results-be-declared-know-latest-updates-1939104"><strong>CBSE Board Results 2021: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के नतीजे कब घोषित किए जाएंगे, जानिए लेटेस्ट अपडेट</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/education/up-results-know-when-10th-and-12th-results-were-declared-in-uttar-pradesh-know-what-will-be-the-rules-and-regulations-1939097"><strong>UP Results: जानिए उत्तर प्रदेश में कब 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होंगे, नियम और कायदे भी जानें</strong></a></p>
<p>&nbsp;</p>

[ad_2]

Related posts

AIR Recruitment 2020: आल इंडिया रेडियो में निकली भर्तियाँ, ऐसे करें आवेदन

News Blast

UPSC IES/ISS 2021:यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 16, 17 और 18 जुलाई को होगा एग्जाम

News Blast

Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

News Blast

टिप्पणी दें