May 17, 2024 : 5:47 PM
Breaking News
MP UP ,CG

आज खुलेगा भ्रष्ट SDO का बैंक लॉकर:ग्वालियर में 6 बैंक खाते, PNB सिटी सेंटर ब्रांच में लॉकर को खोलेगी EOW की टीम, खुल सकते हैं SDO के कारनामों के कुछ और चिट्‌ठे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • EOW Team Will Open 6 Bank Accounts, Locker In PNB City Center Branch, May Open Some More Letters Of SDO’s Exploits

ग्वालियर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
SDO का एक पॉश टाउनशिप में आलीशान बंगला। - Dainik Bhaskar

SDO का एक पॉश टाउनशिप में आलीशान बंगला।

  • लॉकर में गहने के अलावा कुछ जमीन के दस्तावेज होने की है आशंका

ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के SDO रविंद्र सिंह कुशवाह के 6 बैंक खाते और इकलौते लॉकर का राज सोमवार को खुलेगा। EOW की अलग-अलग टीमें बैंक जाकर इन अकाउंट और बैंक लॉकर की डिटेल जुटाएंगी।

SDO का बैंक लॉकर पंजाब नेशनल बैंक साडा ब्रांच में है। EOW की टीम को आशंका है कि इस लॉकर में कुछ जमीनों या प्रॉपर्टी के दस्तावेज के साथ-साथ काफी मात्रा में गहने मिल सकते हैं। बैंक अकाउंट में भी कैश मिलने की पूरी संभावना है। आज (सोमवार) दोपहर बैंक खाते व लॉकर में क्या है इससे पर्दा उठ जाएगा।

यह है पूरा मामला

9 जुलाई को PWD के SDO रविन्द्र सिंह कुशवाह के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीमों ने छापामार कार्रवाई की थी। यहां SDO रविन्द्र सिंह के बारे में बता दें, इनके यहां से करोड़ों की सम्पत्ति के दस्तावेज तो मिले ही हैं। साथ ही इन साहब के बीते 16 साल से ग्वालियर में ही जमे हुए होने का पता भी लगा था। इनके यहां से 4 करोड़ रुपए कीमत के दो मकान, 6 बैंक खाते, 7 बीमा पॉलिसी, जेवर, नकदी सहित डबरा और बिलौआ में 56.5 बीघा जमीन के साथ ही अनुमानित 10 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति मिली थी। जबकि 30 साल की नौकरी में सभी भत्ते मिलाकर उनकी अनुमानित आय 90 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी। छापा के दौरान EOW को क्या-क्या मिला है एक नजर में:-

  • झांसीरोड स्थित पारस विहार कालोनी में 800 वर्गफीट में बना तीन मंजिला आलीशान मकान। कीमत करीब एक करोड़ रुपए।
  • सिटी सेंटर स्थित टाउनशिप में ड्यूप्लेक्स, 1800 वर्ग फीट में निर्मित, जिसे तुड़वाकर तीन मंजिला बनवाया गया। कीमत करीब 3 से 4 करोड़ रुपए।
  • डबरा की गणेश कालोनी में दो मकान
  • भोपाल के पटेल नगर में फ्लैट
  • ग्वालियर के बसंत कुंज में दो फ्लैट (हाल ही में बुक कराए हैं)
  • ग्वालियर में PHE कालोनी, गुढ़ी गुढ़ा का नाका और डबरा में तीन प्लॉट
  • डबरा में 6.5 बीघा कृषि भूमि
  • बिलौआ में 50 बीघा कृषि भूमि
  • भिंड जिले के मिहोना के पास जगनापुरा में भी कृषि भूमि है।
  • सोने-चांदी के जेवर, करीब 9 लाख के
  • 3.50 लाख रुपए नगद
  • 6 बैंक खाते
  • 7 बीमा पॉलिसी
  • एक बैंक लाकर
  • एक कार, दो एक्टिवा, एक बाइक

SDO के लॉकर से खुल सकते हैं कई राज

छापा के दौरान EOW की टीम को 6 बैंक खाते जो स्टेट बैंक, पीएनबी सहित अन्य बैंक में मिले थे। एक लॉकर पंजाब नेशनल बैंक साडा ब्रांच में पता लगा था। EOW ने शुक्रवार को सभी बैंक में खाते सीज करने और लॉकर सीज करा दिया था। जिससे कोई उसमें छेड़छाड़ न कर सके। शनिवार-रविवार दो दिन की छुट्‌टी पड़ गई। अब आज (सोमवार) को लॉकर खुलेगा तो कई राज खुलेंगे। EOW की टीम को आशंका है कि उसमें गहने और जमीन से जुड़े दस्तावेज मिल सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत कुछ मिल सकता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के भाई की कोविड अस्पताल की खिड़की से संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर मौत, घटना को लेकर अफसरों में चुप्पी

News Blast

RSS चीफ का 7 दिवसीय चित्रकूट दौरा:प्रवास के आखिरी दिन संघ प्रमुख ने की साधू-संतों से मुलाकात; राम मंदिर निर्माण को गति देने को लेकर हुई बातचीत

News Blast

स्कूलाें और छात्रावासाें में अव्यवस्था देख विधायक ने दिए सुधार के निर्देश

News Blast

टिप्पणी दें