May 5, 2024 : 11:40 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ASUS ZenFone 8 And ZenFone 8 Flip To Be Launched In India Soon, Know Specifications

[ad_1]

ताइवान की टेक कंपनी Asus जल्द भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Zenfone 8 लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज को इस साल मई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे लॉन्च नहीं कर पाई. मई में इस Zenfone 8 की पहली झलक दिखाई दी थी. इसे कंपनी की वेबसाइट पर देखा गया था. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. 

जल्द होगा लॉन्चिंग का ऐलानइसकी लॉन्चिंग की खबरों को उस वक्त ज्यादा हवा मिली जब आसुस इंडिया के एग्जीक्यूटिव दिनेश शर्मा मे अपने एक ट्वीट ने Zenfone 8 लाइनअप को इंडिया में लॉन्च करने का जिक्र किया. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि कंपनी जल्द ही Zenfone 8 की लॉन्च डेट का भी ऐलान करेगी.  वहीं दूसरी तरफ आसुस इंडिया की वेबसाइट पर भी इस फोन का टीजर पेज लाइव कर दिया गया है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ये फोन भारत में जल्द एंट्री करेगा. 

ZenFone 8 के संभावित स्पेसिफिकेशंसASUS ZenFone 8 स्मार्टफोन में 5.9 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये फोन स्नैपड्रैगन 888 5G SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसमें 16 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. आसुस का ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ZenUI 8 कस्टम स्किन पर काम करेगा. पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

ZenFone 8 Flip के संभावित स्पेसिफिकेशंसZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ZenUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा ZenFone 8 में दो रियर कैमरा दिए गए हैं. वहीं, प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा. इसका दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Xiaomi Mi 11 Ultra से होगा मुकाबलाZenFone 8 स्मार्टफोन का भारत में Xiaomi के  Mi 11 Ultra से मुकाबला होगा. फोन में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. फोन की कीमत 69000 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Smartphone Users: स्मार्टफोन यूज के मामले में दूसरे नंबर पर आता है भारत, जानें कौनसा देश है टॉप पर

Smartphones: इतने मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन्स को किया जा रहा सबसे ज्यादा पसंद, जानें किसकी कितनी है डिमांड

[ad_2]

Related posts

टेक गाइड: अब चोरी नहीं होगी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो; अनजान यूजर्स न देख पाएंगे न स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, फॉलो करें ये ट्रिक

Admin

i3 प्रोसेसर और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ लॉन्च होगा नया एमआई नोटबुक 14, जानिए क्या होगा खास

News Blast

शाओमी की 23% ग्रोथ: सैमसंग, वनप्लस के बाद तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी; भारत में इसका कुल शिपमेंट बढ़कर 3.8 करोड़ यूनिट तक पहुंचा

Admin

टिप्पणी दें