May 13, 2024 : 1:52 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्लैमर पर करप्शन का दाग:जिला शामली गाने के VIDEO से सुर्खियों में आईं यूपी की खनन अधिकारी रंजना सस्पेंड, माफिया से उगाही का आरोप

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Meerut
  • Jai Ho District Shamli Came Into Limelight By Singing The Song, Alleging Recovery From Mining Mafia And Share In Contract Allot, Director Dr. Roshan Jacob Suspended

शामली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के शामली जिले की खनन अधिकारी डॉ. रंजना सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर ठेकेदारों और खनन माफिया से मोटी रकम उगाही करने के आरोप हैं। खनन का ठेका जारी होने के बाद भी ठेकेदारों से वसूली करती थीं, साथ ही पैसे लेकर निर्धारित स्थान के अलावा भी खनन की इजाजत दे देती थीं।

दो ठेकेदारों ने ही खनन अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी। रंजना सिंह पर हरियाणा के एक ठेकेदार के साथ भी हिस्सेदारी का आरोप लगा था। लंबी जांच के बाद खनन डायरेक्टर रोशन जैकब ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

यह वही रंजना सिंह हैं जो जय हो जिला शामली…गीत गाकर सुर्खियों में आई थीं। रंजना सिंह ने यह गाना स्थानीय सिंगर गोविंद के साथ गाया था। इस गाने की शूटिंग भी शामली में हुई थी।

जय हो जिला शामली गीत इन्हीं खनन अधिकारी ने स्थानीय सिंगर के साथ गाया था।

जय हो जिला शामली गीत इन्हीं खनन अधिकारी ने स्थानीय सिंगर के साथ गाया था।

ठेकेदार ने एक माह पहले लगाए थे गंभीर आरोप
हरियाणा के सड़क बनाने वाले ठेकेदार दीपक पानू ने SP शामली को पत्र भेजकर रंजना सिंह और अवैध खनन के आरोपी मंजीत मंगलौरा पर गंभीर आरोप लगाए थे। पत्र में लिखा था कि मंजीत मंगलौरा और रंजना सिंह उनको परेशान कर रहे हैं। दीपक पानू ने एसपी कार्यालय में बयान भी दर्ज कराया था। इसके अलावा, पानू ने करोड़ों रुपए लेकर ठेका देने और निरस्त करने का भी आरोप लगाते हुए कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की थी।

वही, कुछ दिन पहले शामली के रहने वाले दीपक बंसल ने भी मुख्यमंत्री के यहां जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि खनन अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक कैसे कोरोना काल में घोटाला किया गया। इसके बाद उसने अपनी जान को खतरा बताया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ड्रोन से देखिए नर्मदा किनारे बने 26 भव्य मंदिर:35 फीट गहरी नींव में लोहे-सीमेंट का एक कण नहीं; बिल्वा का फल, गुड़ और चूने का इस्तेमाल हुआ

News Blast

तीन पाॅजिटिव केस बढ़े, इनमें महू केंट एरिया से एक

News Blast

महिला को पुरुष ट्रायल रूम में भेजा, ताक-झांक करते कर्मचारी पकड़ा, भीड़ देखते ही हाथ जोड़ने लगा; महिला से सुनें पूरा घटनाक्रम, यह सावधानी रखें

News Blast

टिप्पणी दें