April 30, 2024 : 12:01 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

स्वीडन में विमान हादसा:8 स्काईडाइवर्स और 1 पायलट की मौत, टेकऑफ करते ही इसमें आग लग गई

स्टॉकहोम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्वीडिश पुलिस के मुताबिक, DHC-2 टर्बो बीवर विमान ने ओरेब्रो एयरपोर्ट से टेकऑफ किया, इसके कुछ देर बाद ही इसमें आग लग गई। - Dainik Bhaskar

स्वीडिश पुलिस के मुताबिक, DHC-2 टर्बो बीवर विमान ने ओरेब्रो एयरपोर्ट से टेकऑफ किया, इसके कुछ देर बाद ही इसमें आग लग गई।

स्वीडन में गुरुवार को एक स्काई डाइविंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इसमें आठ स्काईडाइवर्स और एक पायलट की मौत हो गई। स्वीडिश पुलिस के मुताबिक, DHC-2 टर्बो बीवर विमान ने ओरेब्रो एयरपोर्ट से टेकऑफ किया, इसके कुछ देर बाद ही इसमें आग लग गई। हादसे की जांच की जा रही है।

स्वीडन के प्रधानमंत्री ने दुख जताया
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं बहुत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।’

स्वीडिश पुलिस के मुताबिक हादसा ओरेब्रो एयरपोर्ट पर रनवे के पास हुआ।

स्वीडिश पुलिस के मुताबिक हादसा ओरेब्रो एयरपोर्ट पर रनवे के पास हुआ।

2019 में ऐसा ही हादसा हुआ था
2019 में स्वीडन में ऐसा ही हादसा हुआ था। स्वाईडाइवर्स को लेकर जा रहा विमान टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया था। इसमें 9 लोग मारे गए थे। विमान के ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ था।​​​​​​

खबरें और भी हैं…

Related posts

संस्कारधानी जबलपुर में किसान ने अश्वगंधा की खेती से हैरान किया, उनकी फसल तुरंत 3 लाख में बिकी

News Blast

पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक एक की मौत व एक घायल

News Blast

नाइट पार्टियां बंद होने से केमिकल से बनी ड्रग्स का इस्तेमाल घटा, पौधे आधारित भांग और गांजा का इस्तेमाल बढ़ा

News Blast

टिप्पणी दें