May 11, 2024 : 4:20 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

जलवायु परिवर्तन:ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोध में दावा, ‘हीट डोम’ से कनाडा के तटों पर 100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवों की मौत

  • Hindi News
  • International
  • University Of British Columbia Research Claims, ‘heat Dome’ Kills More Than 100 Million Sea Creatures On Canadian Shores

टोरंटो2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवों के मरने की आशंका। - Dainik Bhaskar

100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवों के मरने की आशंका।

  • कनाडा में समुद्र तट का दायरा 100 किमी से ज्यादा

कनाडा में ‘हीट डोम’ के कारण 100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवों के मरने की आशंका है। ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की टीम ने यह दावा किया है। टीम के सदस्य समुद्री जीवविज्ञानी क्रिस्टोफर हार्ले ने कहा, ‘हम ‘हीट डोम’ के कारण समुद्री जीवों के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। कनाडा में समुद्र तट का दायरा 100 किमी से ज्यादा का है। अत्यधिक तापमान से पारिस्थितिक तंत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दरअसल, पिछले हफ्ते पश्चिमी कनाडा और उत्तर-पश्चिमी अमेरिका में ‘हीट डोम’ ने तबाही मचाई थी।

इससे इन क्षेत्रों में तापमान रिकॉर्ड 49 डिग्री के ऊपर चला गया था। जबकि जून-जुलाई में यहां तापमान 17 डिग्री से नीचे ही होता है। ‘हीट डोम’ के कारण वातावरण में उच्च दबाव का एक क्षेत्र नीचे की हवा को बाहर निकलने से रोकता है। गुंबद जैसी स्थिति बनती है। यह गुंबद हवा को नीचे की ओर ले जाता है। इससे तापमान बढ़ता जाता है। अधिक तापमान के कारण कनाडा के जंगलों में भी आग लग गई थी।

कनाडा में 500, अमेरिका में 140 लोग दम तोड़ चुके
हीट डोम के कारण कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अमेरिका में करीब 140 लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिका के ओरेगन और वॉशिंगटन में ज्यादा नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया में निकली 108 पदों पर भर्ती, 60 हजार से दो लाख रुपये तक होगी सैलरी

News Blast

अमेरिका ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ चीनी नागरिकों की एंट्री बैन की, हॉन्गकॉन्ग को छूट देगा; ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ से सभी रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया

News Blast

कौन है हैती के प्रेसिडेंट का हत्यारा:राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या का आरोपी 63 साल का हैतिअन-अमेरिकी डॉक्टर; कहता था- मुझे भगवान ने भेजा है

News Blast

टिप्पणी दें