May 8, 2024 : 11:20 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Upcoming Smartphones: OnePlus Nord 2 से लेकर Oppo Reno 6 जल्द ये स्मार्टफोन भारत में करेंगे एंट्री

अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए. इस महीने में इंडियन मार्केट में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. वनप्लस (OnePlus) से लेकर ओप्पो (Oppo) और पोको (Poco) से लेकर रियलमी (Realme) तक, ये सभी ब्रांड्स जुलाई में अपने फोन लॉन्च करेंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या-क्या खूबियां दी जाएंगी.

OnePlus Nord 2
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS पर काम करता है. फोन  ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे और मौजूद हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. 
 
Poco F3 GT
Poco F3 GT स्मार्टफोन को Redmi K40 Gaming Edition का ही रिब्रांड वर्जन माना जा रहा है. जिसमें 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400) पिक्सल है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई  है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Oppo Reno 6
Oppo Reno 6 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ होल-पंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 6 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  

Realme GT
Realme GT 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.43-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले है. स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्राइड 12 पर आधारित बीटा 1 पर काम करता है. इसमें वीसी बूस्ट स्टेनलेस स्टील कूलिंग सिस्टम भी है, जो एक नई 3डी वेपर कूलिंग तकनीक है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.  Realme GT 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें सोनी का 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए Realme GT 5G में स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो 65W सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

ये भी पढ़ें

पिछले साल महंगे लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, चेक करें पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy F22 Launch: भारत में 12,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, इस दिन होगी सेल

Related posts

8 हजार से कम कीमत वाले रियलमी के इस फोन की बैटरी चलेगी 40 दिन, जानें और क्या है खासियत

News Blast

सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 2 हुआ लॉन्च, इस फोन से होगी टक्कर

News Blast

कॉलिंग के साथ एंटरटेनमेंट:जियो के 399 रुपए और एयरटेल के 499 रुपए का रिचार्ज करिए, फ्री मिलेगा नेटफ्लिक्स, अमेजन समेत हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन

News Blast

टिप्पणी दें