May 20, 2024 : 5:17 AM
Breaking News
क्राइम

चोरी की गाडियों का आतंकी कनेक्शन, आरोपी शौक़त अहमद मल्ला कश्मीर ले गई दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम कार चोर शौकत अहमद मल्ला को लेकर फ्लाइट से कश्मीर रवाना हो गयी है. कश्मीर के बारामुल्ला के रहने वाले शौक़त अहमद के मोबाइल से पुलिस को कई आतंकियों और ड्रोन की तस्वीरें मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार चोरी के इस गैंग को आतंकी कनेक्शन की जांच शुरू कर दी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आईबी और जम्मू कश्मीर पुलिस पिछ्ले 2 दिनों से शौकत अहमद मल्ला और जुबेर से पूछताछ कर रही है थी. लेकिन इसके मोबाइल में आतंकियों औऱ ड्रोन की तस्वीरें क्या कर रही है. इस सवाल का जवाब नही मिल पाया.

पुलिस को शौक़त के साथी वसीम की तलाश
दिल्ली पुलिस आरोपी शौकत अहमद मल्ला के साथी वसीम की तलाश में गई है. वसीम, शौकत अहमद का साथी है. जो चोरी की गाड़ियों को आगे कश्मीर वैली में बेचने में साथ देता था. पुलिस जो शक की इन चोरी की गाड़ियों को आतंकियों को भी बेचा जाता था. दिल्ली पुलिस ये जानना चाह रही है की अब तक इन्होंने चोरी की गाड़ियां को कहाँ-कहाँ और किस-किस को सप्लाई किया है.

हाल ही में कश्मीर में एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिये हमला किया गया था. ऐसे समय मे शौक़त के मोबाइल से आतंकियों के साथ ड्रोन की तस्वीरों ने जांच एजेंसीज के कान खड़े कर दिए है. जिसके बाद दोनो से दिल्ली पुलिस के अलावा आईबी और जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में जुटी है.  दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अब तक कि पूछताछ में मामला बेहद संदिग्ध लग रहा है. और शौक़त भी पूछताछ में अपना मुंह खोलने को तैयार नही है.

Related posts

बाराबंकीः बिजली बिल के जरिए हत्यारे तक पहुंची पुलिस, नेपाल भागने की थी तैयारी

News Blast

Narayanpur में नक्सलियों ने लगातार 3 IED धमाके किए, पुलिस के जवानों से भरी बस पर था निशाना

Admin

Rakulpreet से पूछताछ शूरू, Deepika की मैनेजर पहुंची NCB दफ्तर

News Blast

टिप्पणी दें