April 29, 2024 : 9:16 AM
Breaking News
खेल

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज पर संकट के बादल:पाकिस्तान के खिलाफ वनडे से पहले 3 इंग्लिश प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम बदलेगी; अगले महीने इंडिया से खेलना है

कार्डिफ13 घंटे पहले

इंग्लैंड क्रिकेट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। टीम के 3 खिलाड़ी समेत 7 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव पाए गए हैं। इंग्लैंड को अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 8 जुलाई को होना है। इसके बाद अगस्त से टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज होनी है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड अपनी पूरी नई टीम उतारेगी। इस टीम की कप्तानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को दी जाएगी। रेग्युलर कप्तान ओएन मोर्गन हैं। हालांकि, अभी संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उतरेगी नई टीम
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुताबिक, संक्रमित खिलाड़ियों और स्टाफ को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। उनके संपर्क में बाकी प्लेयर और स्टाफ भी आए थे। ऐसे में उन्हें 10 के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। बेन स्टोक्स चोट से उभरने के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें कमान सौंपी जा सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए जल्द नई प्लेइंग-11 घोषित की जाएगी।

4 अगस्त से टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट नॉटिंघम में 4 अगस्त से खेला जाएगा। 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर को मैनचेस्टर में होगा। सभी भारतीय खिलाड़ी अभी इंग्लैंड में ही परिवार के साथ घूम रहे हैं। सीरीज से कुछ दिन पहले एकजुट होंगे और आइसोलेशन के बाद बायो-बबल में एंट्री करेंगे।

कोच पॉल कोलिंगवुड समेत आइसोलेट होने वाली इंग्लैंड टीम
ओएन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, लियाम डॉसन, जॉर्ज गर्टन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

पाकिस्तान से वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की नई टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्राइडन कार्सी, जैक क्राउली, बेन डकेट, लेविस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डैन लॉरेंस, शाकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किंसन, डेविड पेन, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन और जेम्स विन्स।

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, हारिस सोहैल, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद, उस्मान कादिर।

खबरें और भी हैं…

Related posts

भारत ने अब तक 4 में से 3 राउंड हारे, अंक तालिका में सबसे नीचे; एक मुकाबले में अमेरिका से बराबरी पर रहा

News Blast

No proposal yet for granting quota for Muslims: Uddhav Thackeray

Admin

गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान कार्तिक को सलाह दी- मॉर्गन और रसेल के बाद बैटिंग के लिए उतरें

News Blast

टिप्पणी दें