May 6, 2024 : 7:30 PM
Breaking News
मनोरंजन

हैप्पी बर्थडे रणवीर:आउटसाइडर नहीं बल्कि एक जमाने की मशहूर अभिनेत्री चांद बर्क के पोते हैं रणवीर सिंह, सोनम कपूर से भी है रिश्तेदारी

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Happy Birrthday: Ranveer Singh Is Not An Outsider, But The Grandson Of Famous Actress Chand Burke, Also Has Kinship With Sonam Kapoor

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2010 की फिल्म बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले रणवीर सिंह आज इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक बन चुके हैं। रणवीर ने अपने एक्टिंग करियर में लेडीज वर्सेज रिक्की बहन, लुटेरा, गोलियों की रासलीलाः रामलीला, गुंडे, बाजीराव-मस्तानी, पद्मावत और गली बॉय जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। रणवीर की इमेज हमेशा से ही एक आउटसाइडर की रही है जिसने बिना किसी कनेक्शन इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है, हालांकि ये कम ही लोग जानते हैं कि रणवीर एक जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं चांद बर्क के पोते हैं। आज एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें-

6 जुलाई 1985 में जन्मे रणवीर सिंह के पिता का नाम जगजीत सिंह भगवानी है, जो एक जमाने की मशहूर अदाकारा चांद बर्क के बेटे हैं। चांद बर्क ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पंजाबी सिनेमा से की थी जहां उन्हें खूब कामयाबी हासिल हुई। डांस में महारत हासिल कर चुकीं चांद को पंजाबी सिनेमा में डांसिल लिली ऑफ पंजाब नाम दिया गया था। इसके बाद चांद बर्क को राज कपूर ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था। बताया जाता है कि राज कपूर से पहली मुलाकात के समय चांद ने बड़ी बेबाकी से उनके हर सवाल का जवाब दिया था, जिससे इम्प्रेस होकर राज ने उन्हें अपनी 1954 की फिल्म बूट पॉलिश में साइन कर लिया था। बॉलीवुड में पहचान हासिल करने के बाद चांद ने 1957 में नामी बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट सुंदर सिंह भगवानी से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे जगजीत (रणवीर के पिता) और बेटी टोनिया हैं। रणवीर का असल नाम रणवीर सिंह भगवानी है, हालांकि उन्होंने नाम बड़ा होने के कारण एक सरनेम छोड़ दिया है।

सोनम कपूर से भी है रिश्तेदारी

इंडस्ट्री में आउटसाइडर दिखने वाले रणवीर सिंह का ताल्लुक कपूर खानदान से भी है। जी हां, रणवीर के दादा सुंदर सिंह भगवानी की बहन ही सोनम कपूर की मां सुनीता की मां हैं। मतलब रणवीर के दादा सोनम कपूर की नानी के भाई हैं।

बचपन से थी एक्टिंग में दिलचस्पी

अभिनेत्री चांद बर्क चाहती थीं कि उनके बेटे जगजीत एक्टर बनें, लेकिन उन्होंने बिजनेस में करियर बना लिया। इसके बाद चांद की उम्मीदें पोते रणवीर से जुड़ गई थीं। एक बार रणवीर की दादी ने एक बर्थडे पार्टी के दौरान उनसे एंटरटेन करने की मांग की। ये सुनकर रणवीर गार्डन में हम फिल्म के गाने चुम्मा-चुम्मा में डांस करने लगे थे। इसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वो एक्टिंग और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने में रुचि रखते हैं।

रणवीर सिंह ने विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद बतौर कॉपी राइटर एक एड कंपनी से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रणवीर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं, हालांकि एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंन डायरेक्शन छोड़ दिया। रणवीर लगातार अपनी पोर्टफोलियो कास्टिंग डायरेक्टर को भेजा करते थे हालांकि उन्हें छोटे-मोटे रोल ही ऑफर होते थे। एक दिन रणवीर की किस्मत तब खुली जब उन्हें यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का कॉल आया। रणवीर को बैंड बाजा बारात फिल्म में बिट्टू का लीड रोल निभाने के लिए ऑडिशन पर बुलाया गया था, जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया था। बाद में उनका टेप आदित्य चोपड़ा ने देखा और वो भी रणवीर को कास्ट करने के लिए राजी हो गए। पहली ही फिल्म से रणवीर ने अपनी एनर्जी से देश के कई लोगों को कायल कर दिया था, इसके बाद जो हुआ वो हर किसी के सामने है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

खरगोन उपद्रव में 84 गिरफ्तार, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर,

News Blast

करन जौहर-काजोल से अजय देवगन-रोहित शेट्टी तक, बॉलीवुड के वे सेलेब्स, जो लड़े- झगड़े, अलग हुए, लेकिन अब भी हैं अच्छे दोस्त

News Blast

रिचा चड्‌ढा को भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड, बोलीं- इंडस्ट्री में गॉडफादर के बिना अवॉर्ड मिलना बेशकीमती है

News Blast

टिप्पणी दें