May 16, 2024 : 2:49 AM
Breaking News
मनोरंजन

बर्थ-डे विशेष:श्वेता त्रिपाठी शर्मा बोलीं- इस बार गिफ्ट में वर्किंग टेबल और स्पोर्ट्स वेयर मिलने वाला है

मुंबई11 मिनट पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा का 6 जुलाई को 37वां जन्मदिन है, पर वे एज को सिर्फ नंबर मानती हैं। इस बार अपने बर्थ-डे प्लान सहित गॉन गेन-2, वेब शो कैप लाइव और ये काली काली आंखे आदि प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रस्तुत है, बातचीत का प्रमुख अंश-

इस बार बर्थडे पर क्या प्लान है?
मुझे तीन चीजें करने में बहुत खुशी होती है। एक तो कैमरे के सामने एक्टिंग, दूसरा ट्रैवलिंग और तीसरा अपने करीबियों के साथ वक्त गुजारना। इस बार बर्थडे पर शूटिंग से छुट्‌टी है, इसलिए अपने फेवरिट सदस्य के साथ समय बिताऊंगी। प्लान यही है कि डिनर के साथ दिन स्टार्ट होगा। लोग 12 बजे तक आएंगे, विश करेंगे। उसके बाद मेरी बड़ी बहन की तरह ग्राफिक्स डिजाइनर पूजा हैं, उनके यहां ब्रंच पर जाऊंगी। इन्हें मुंबई आने के समय से जानती हूं। वे बड़े प्यार से मेरे लिए खाना बनाती हैं। बहुत टाइम से उनके हाथ का खाना नहीं खाया, सो उनसे पहले ही कह दिया है कि बर्थडे आपके घर आ रही हूं। देखती हूं, अगर बर्थडे पर कुछ साइन कर लूंगी, तब और मजा आ जाएगा।

अब तक का यादगार बर्थडे कौन-सा रहा?
मुझे हमेशा स्टूडेंट बने रहना है, क्योंकि सीखना बहुत जरूरी लगता है। हर मोड़, हर कदम पर जितना सीख सको, उतना अच्छा रहता है। कई साल पहले अपने बर्थडे पर पुड्डुचैरी आदिशक्ति थिएटर वर्कशॉप करने गई थी। वहां मजा इसलिए आया, क्योंकि सुबह से उठकर हम लोग वर्कशॉप कर रहे थे। एक्टिंग के बारे में सीख रही थी। वह बर्थडे इसलिए स्पेशल था, क्योंकि जिस चीज से इतना प्यार है, उसे पूरा दिन शिद्दत से कर रही थी।

सबसे बड़ा बर्थडे सरप्राइज कब, कहां और क्या मिला था?
सरप्राइज कुछ न कुछ तो होता ही रहता है। सबसे बड़ा सरप्राइज मुझे शादी का प्रपोजल का मिला था, उससे बड़ा सरप्राइज नहीं है। मेरी शादी की एनिवर्सरी 29 जून ही है और 6 जुलाई को बर्थडे है। इस तरह पूरे एक महीना सेलिब्रेशन का होता है। हां, मिर्जापुर-2 की शूटिंग लखनऊ में कर रही थी, तब वहां पर देवेंद्रू शर्मा और अली फजल, दोनों 12 बजे रात को केक लेकर आए थे। वहां पर मेरे हस्बैंड और मेरे पैरेंट्‌स भी आए थे, क्योंकि उन्हें सरप्राइज देना था। इस तरह हमारे राइटर, डायरेक्टर, देवेंद्रू, अली, विजय वर्मा आदि सभी मिलकर मेरा बर्थडे मनाया और हमने पार्टी की थी।

इस बार हस्बैंड क्या गिफ्ट करने वाले हैं। कुछ पता है?
मेरे हस्बैंड पूछ रहे थे कि इस बार तुम्हें बर्थडे गिफ्ट में क्या चाहिए! मैंने बताया कि वर्किंग टेबल चाहिए। वैसे मेरे पास एक टेबल है, लेकिन नई टेबल चाहिए। जिस पर अपना होमवर्क, स्क्रिप्ट रीडिंग आदि कर सकूं। इसके अलावा स्पोर्ट्स वेयर और जूते भी मिलने वाले हैं, इतना तो पता है। मुझे लगता है कि गिफ्ट ऐसा मिलना चाहिए, जो काम आए।

गॉन गेन की शूटिंग घर में किया था, जबकि दूसरे सीजन की शूटिंग सेट पर कर रही हैं। दोनों का अनुभव कितना अलग है?
एकदम अलग अनुभव है। दोनों में कोई समानता है ही नहीं, क्योंकि सीजन-1 में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डीओपी लैपटॉप के स्क्रीन पर आते थे। वहां से डायरेक्ट करते थे कि लाइटिंग कैसी होगी, एंगल्स क्या होने चाहिए। लेकिन शूटिंग कॉलोब्रेटिव प्रोसेस है। इस बार पूरी टीम के साथ प्रॉपर शूटिंग कर रहे हैं। फेस टु फेस एक्शन का रिएक्शन देने में जो मजा आता है, वह जूम कॉल पर कभी नहीं आता है।

इसकी शूटिंग कहां पर चल रही है? स्थिति क्या है?
हम लोग मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में कर रहे हैं। एक सप्ताह शूट हो गया है। थोड़े दिन बाद वापस शूटिंग शुरू करेंगे। इसकी सारी शूटिंग मुंबई में होगी। अभी जितना भी शूट कर रहे हैं, वह सारा होटल में होगा। अभी तक 25 पर्सेंट ही शूटिंग हुई है, जबकि 75 पर्सेंट शूट करना बाकी है। अभी तो मजा आना स्टार्ट हुआ है।

वेब शो कैप लाइव की स्थिति क्या है। इसकी शूटिंग कब से शुरू करेंगी?
इसकी शूटिंग ऑल रेडी शुरू हो गई थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से ब्रेक लेना पड़ा। गॉन गेन-2 की शूटिंग खत्म होते ही कैप लाइव की शूटिंग शुरू कर देंगे। मेरे ख़याल से अगस्त तक शुरू हो जाएगा।

एक सीरीज ये काली काली आंखें की शूटिंग ताहिर राज भसीन के साथ कर चुकी हैं। उनके साथ काम करना अनुभव कैसा रहा?
हां, इसकी पूरी शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। इसकी शूटिंग के लिए हम लोग काफी जगहों पर घूमे। कुछ दिन भोपाल में, ओंकारेश्वर, मनाली, पटियाला, लद्दाख आदि जगहों पर शूटिंग हुई है। हां, मेरा शूटिंग शेड्यूल लद्दाख में नहीं था, लेकिन बाकी लोगों के साथ शो की शूटिंग वहां हुई है। जैसा पहले बताया कि मुझे ट्रैवल करने में मजा आता है। शायद ओंकारेश्वर कभी नहीं जा पाती, लेकिन काम के लिए वहां जाने और घूमने का मौका मिला। ताहिर राज भसीन बहुत उम्दा कलाकार हैं। वे शूट खत्म करके हमेशा जिम जाते और करेक्ट खाना खाते थे। ताहिर इतने डेडिकेटेड हैं कि एक बार उन्हें बुखार था, लेकिन उन्होंने शूटिंग कंप्लीट कर लिया और किसी को पता नहीं चला कि उन्हें बुखार है। उनका मानना है कि यह मेरा पर्सनल मामला है। ऐसे लोगों को साथ काम करके इंस्पायर और मोटिवेटेड फील करते हैं।

मिर्जापुर-3 के बारे में अपडेट क्या है?
वह तो मुझे भी पता नहीं है। अभी तक हमारे हाथ में स्क्रिप्ट तक नहीं आई है। किसी को पता ही नहीं है कि कब से शूटिंग शुरू होने वाली है। इसके अपडेट को लेकर हम भी एक्सेल और अमेजॉन से यही सवाल पूछते हैं। आइथिंक, मिर्जापुर-3 नेक्स्ट इयर ही शूट होगा। लेकिन इस साल तो शूट नहीं होगा, यह तो पता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सावधान इंडिया के डायरेक्टर से NCB लगातार दूसरे दिन पूछताछ करेगा; रिया के भाई की कस्टडी आज खत्म हो रही

News Blast

सीबीआई आज एफआईआर दर्ज कर सकती है; पटना एसपी को क्वारैंटाइन करने के खिलाफ बिहार पुलिस कोर्ट जाने की तैयारी में

News Blast

ट्रोलिंग पर सलमान की सफाई:अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच 2’ में सलमान ने कहा, ‘ना मेरी नूर नाम की कोई बीवी है और ना ही 17 साल की बेटी दुबई में रहती है’

News Blast

टिप्पणी दें