May 7, 2024 : 10:19 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Best Plan: अगर सस्ते प्लान की है तलाश तो 100 रुपये से भी कम में चुनें Vi-Jio-Airtel ये प्लान्स

देश की तीन बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन में अपने यूजर्स को नए और सस्ते प्लान के साथ बेहतर सर्विस देने का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है. ये तीनों ही कंपनियां अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से प्लान पेश करती हैं. अगर आपको ऐसे प्लान की तलाश है जिसकी कीमत 100 रुपये से कम हो साथ ही इंटरनेट के साथ कॉलिंग के लिए अच्छे खासे मिनट्स मिलते हों, तो आज हम आपको ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.

Vi के 100 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान
वोडाफोन-आइडिया के पास 100 रुपये से कम में कई प्लान हैं. वोडाफोन में कॉलिंग और डेटा बेनेफिट के लिए 49 रुपये और 79 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं. इसके 49 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 300 एमबी डेटा दिया जा रहा है. साथ ही 38 रुपये का टॉक टाइम भी मिल रहा है. कॉलिंग के लिए आपसे प्रति सेकंड 2.5 पैसे वसूले जाएंगे. वहीं वीआई के 79 रुपये वाले प्लान में 64 दिनों के लिए 400 एमबी डेटा और 64 रुपये का ही टॉकटाइम दिया जा रहा है. अगर मोबाइल या वेब ऐप से रिचार्ज किया जाए तो यूजर्स को एक्सट्रा 200 एमबी डेटा भी दिया जाएगा. वहीं वीआई के 99 रुपये वाले प्लान में 18 दिनों के लिए एक जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट दिए जा रहे हैं.

Jio के 100 से कम में प्लान
रिलायंस जियो 100 या उससे कम में कई प्लान पेश कर रही है. इसके 101 रुपये 4जी डेटा पैक में यूजर्स को कुल 12 जीबी डेटा और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट मिलते हैं. इसमें कम कीमत पर ज्यादा डेटा और असीमित कॉल बेनेफिट मिलते हैं. वहीं जियो के 51 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी डेटा और जियो से अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट दिए जा रहे हैं. वहीं इसके 21 रुपये वाले प्लान में दो जीबी डेटा और जियो से नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 200 मिनट मिल रहे हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान तक रहेगी. वहीं जियो के 10 रुपये के रिचार्ज प्लान में एक जीबी डेटा मिलता है. साथ ही 21 रुपये वाले प्लान में दो जीबी डेटा मिलता है. इनके अलावा जियो के 51 रुपये वाले प्लान में छह जीबी डेटा मिल रहा है.

Airtel के 100 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान
एयरटेल के पास अभी 100 रुपये से कम में के चार प्लान हैं. इसमें 79 रुपये के प्लान में 200 एमबी डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है. ये प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड रहेंगे. इसके अलावा 49 रुपये में 28 दिनों के लिए 100 एमबी डेटा दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स को 38.52 रुपये का टॉकटाइम भी मिल रहा है. वहीं आपको अगर सिर्फ मोबाइल डेटा चाहिए तो आप 19 रुपये का प्लान सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें दो दिनों के लिए 200 एमबी डेटा मिलेगा. 

ये भी पढ़ें

Recharge Plan: Jio, Airtel और VI के 56 दिन वाले रिचार्ज प्लान, मिलेगा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा

Recharge Plan: Vodafone-Idea ने लॉन्च किए 2 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, Jio और Airtel को मिलेगी टक्कर

Related posts

वोडाफोन आइडिया को मिली राहत: इसके 15000 करोड़ रुपए FDI निवेश को सरकार ने दी मंजूरी, अब दूर होंगी कंपनी की मुसीबतें

Admin

कू ऐप का वेरिफिकेशन प्रोग्राम:अब यूजर अपने अकाउंट के लिए यलो टिक ले पाएंगे, जानिए क्या है इसकी प्रोसेस?

News Blast

कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट

News Blast

टिप्पणी दें