April 28, 2024 : 9:28 PM
Breaking News
MP UP ,CG

संघ प्रमुख पर मायावती का हमला:बसपा प्रमुख ने कहा- मोहन भागवत का बयान मुंह में राम बगल में छुरी जैसा, इन पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

BSP प्रमुख मायावती ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का धर्म को लेकर दिया गया बयान मुंह में राम और बगल में छुरी जैसा है। इनके बयान पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा। मायावती ने धर्मांतरण के मुद्दे पर भी खुलकर अपना पक्ष रखा। कहा कि जबरन और लालच देकर धर्मांतरण कराना गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मायावती ने कहा, ‘RSS प्रमुख का कल दिया गया बयान लोगों को अविश्वसनीय लगता है। जब तक RSS और BJP एंड कंपनी और इनकी सरकारों की संर्कीण सोच और कार्यशैली में सर्व समाज हितैषी सामाजिक परिवर्तन नहीं आएगा, तब तक इनकी बातों पर मुस्लिम समाज द्वारा विश्वास करना मुश्किल लगता है।’

धर्मांतरण पर क्या बोलीं?

  • देश में लालच और डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन कराना ठीक नहीं है।
  • ऐसे मामलों की सही जांच कराकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
  • अगर इसके पीछे कोई भी देश विरोधी साजिश है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

धर्मांतरण के मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम करना ठीक नहीं
मायावती ने कहा कि धर्मांतरण मामले की आड़ लेकर हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाना और पूरे मुस्लिम समाज को निशाने पर लेना ठीक नहीं है। BSP इसका पुरजोर विरोध करेगी। मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि अगर धर्म परिवर्तन की आड़ में यह साजिश चल रही है, तो इतने लंबे समय से अपने देश की खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं?

मोहन भागवत ने क्या कहा था ?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी भारतीयों का DNA एक है, भले ही वे किसी भी धर्म के क्यों न हों। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें भी भ्रामक हैं, क्योंकि ये दोनों अलग नहीं, बल्कि एक हैं। लोगों के बीच पूजा पद्धति के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मॉब लिंचिंग करने वालों के बारे में कहा कि ऐसे लोग हिंदुत्व के खिलाफ हैं।

भागवत ने कहा था कि ये सिद्ध हो चुका है कि हम पिछले 40 हजार साल से एक पूर्वजों के वंशज हैं। इसमें एकजुट होने जैसी कोई बात नहीं है, सभी लोग पहले से ही एक साथ हैं। भागवत का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब यूपी से लगातार जबरन धर्मांतरण की खबरें आ रहीं हैं। योगी सरकार ने भी धर्मांतरण को लेकर सख्ती शुरू कर दी है।

राफेल मामले का संज्ञान ले केंद्र सरकार

BSP प्रमुख ने फाइटर जेट राफेल की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सही जांच कराने की मांग भी की। सोमवार को सोशल मीडिया पर मायावती ने कहा, ‘भारत सरकार की राफेल लड़ाकू विमान खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर फ्रांस की सरकार की ओर से बैठाई गई न्यायिक जांच की खबर देश-दुनिया में सुर्खियों में आने से यह मामला फिर से चर्चाओं में आ गया है। केंद्र की सरकार भी इसका उचित संज्ञान ले तो बेहतर होगा।’

खबरें और भी हैं…

Related posts

स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं; एक सितंबर की अंतरिम राहत को अगली सुनवाई तक बढ़ाया, अब अगले महीने फैसला होगा

News Blast

ग्वालियर के हेड कॉन्स्टेबल का घूस लेते हुए VIDEO:भितरवार थाने में महिला से रिश्वत लेकर जेब में रखे रुपए, थाने में लगे CCTV में रिकॉर्ड; SP ने किया सस्पेंड

News Blast

डकैत गौरी के गांव से भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट:ददुआ-ठोकिया की रेकी कर पुलिस से ज्यादा जान गया जंगल; 30 साल तक डाकुओं के तौर तरीके सीखे, अब छोटे गैंग के साथ पुलिस को दे रहा चकमा

News Blast

टिप्पणी दें