May 13, 2024 : 3:54 PM
Breaking News
करीयर

Oil India Recruitment 2021: जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराईदेव जिलों और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों पर होनी है भर्ती

ऑयल इंडिया लिमिटेड 120 जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर) के खाली पदों को भरने के लिए इस रिक्रूटमेंट ड्राइव को आयोजित कर रहा है.  OIL भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदकों को कम से कम 06 (छह) महीने की अवधि के कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट पास होना चाहिए और एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

आयु सीमा- ऑयल इंडिया लिमिटेड में 120 जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों की आयु मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 है. ओबीसी (नॉन-क्रीमी-लेयर) उम्मीदवारों की आयु मिनिमम 10 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क

(ए) सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप भुगतान करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क नॉन-रिफंडेबल है.

(बी) संबंधित पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड भुगतान गेटवे के माध्यम से किया जाना चाहिए. किसी अन्य माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान स्वीकार्य नहीं है और अन्य तरीकों से किया गया भुगतान वापस नहीं किया जाएगा या उम्मीदवार को रिफंड नहीं जाएगा.

Oil India Recruitment 2021- आवेदन कैसे करें ?

OIL करंट ओपनिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.oil-india.com/ पर जाएं.

जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए भर्ती  वाले लिंक पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.

अपने आप को रजिस्टर करें और सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.

आवेदन पत्र भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी लेकर रख लें.

ये भी पढ़ें

IAS Success Story: परिवार के सपोर्ट और खुद को मेंटली फिट रखकर दीक्षा जैन ने पास की यूपीएससी परीक्षा, जानिए उनकी रणनीति

UPRVUNL JE Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर के 196 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, जल्द करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

UP NHM Lab Technician Recruitment: NHM के तहत यूपी में भर्ती किए जाएंगे 750 लैब टेक्नीशियन, पढ़ें डिटेल्स

News Blast

व्यक्तित्व के अनुरूप होते है सीखने के तरीके, बच्चे अपने सीखने के तरीकों को पहचानें, उनका इस्तेमाल करें

News Blast

स्टेट बैंक ने जारी किया पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट, मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर को

News Blast

टिप्पणी दें