May 9, 2024 : 6:56 AM
Breaking News
खेल

IPL फेज-2 में खेलेंगे विदेशी खिलाड़ी:मैक्सवेल और वार्नर सहित अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लीग के बचे हुए मैच के लिए उपलब्ध होंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL 2021 Phase 2 Most Of The Australian Players, Including Warner, Will Be Available For The Remainder Of The IPL; BCCI In Talks With Other Foreign Cricket Boards Including Australia, New Zealand

मुंबई13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर IPLमें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर IPLमें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के बचे हुए मैच UAE में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होने की संभावना है। आशंका जताई जा रही थी इन मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश खिलाड़ी IPL में खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच की तीखी टिप्पणी के बावजूद कंगारू खिलाड़ी IPLके बचे हुए मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। फिंच ने कहा था कि नेशनल टीम को छोड़कर IPLके बचे हुए मैच में खेलने को लेकर सही ठहराना मुश्किल होगा।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे को छोड़ने वाले अधिकांश खिलाड़ी खेल सकते हैं
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस को छोड़कर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे को छोड़ने वाले अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPLके बचे हुए मैच में खेल सकते हैं। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे से सात शीर्ष खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया। हालांकि पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि वह IPL में नहीं खेलेंगे।

वर्ल्ड कप UAE में होने से भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा
BCCI ने अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को UAE और ओमान में कराने का फैसला किया है। इस फैसले से भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPLमें खेलने का फायदा मिलेगा। IPL के जरिए वे UAE के कंडीशंस के अनरूप खुद को ढाल पाएंगे और वर्ल्ड कप में उन्हें नए सिरे से शुरुआत नहीं करनी होगी।

BCCI करेगा विदेशी बोर्ड से बातचीत
वहीं BCCI की ओर से IPLटीम को आश्वासन दिया गया है कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी IPLके बचे हुए मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके लिए BCCI की ओर से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की जा रही है। उम्मीद है कि ये क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को IPL में खेलने की इजाजत दे दें। BCCI की ओर से 15 जुलाई IPL टीमों को पूरी जानकारी दे दी जाएगी, कि किस देश के खिलाड़ी IPLके लिए उपलब्ध रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

गोल्ड मेडल की गफलत:प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीता, फैंस ओलिंपिक का मेडल समझ बैठे

News Blast

बदला मौसम का मिजाज, रीवा-शहडोल, जबलपुर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना

News Blast

भारत का श्रीलंका दौरा:वन-डे में शमी के सबसे तेज 100 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं चहल; कीर्तिमान से 6 विकेट दूर

News Blast

टिप्पणी दें