May 6, 2024 : 5:17 PM
Breaking News
मनोरंजन

राज कौशल की मौत का गम:पति राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी का रो-रोकर है बुरा हाल, हाल-चाल जानने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का बुधवार को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। पति के असमय निधन से मंदिरा एकदम टूट गई हैं। अंतिम संस्कार के वक्त उनका रो-रोकर बुरा हाल था और रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिरा के आंसू अब तक नहीं थम रहे हैं।

राज के अंतिम संस्कार के दौरान मंदिरा बेदी को संभालना मुश्किल हो गया।

राज के अंतिम संस्कार के दौरान मंदिरा बेदी को संभालना मुश्किल हो गया।

मंदिरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं जिसमें उनका गम साफ झलक रहा है। इस मुश्किल समय में मंदिरा को ढांढस बांधने के लिए कई सेलेब्स उनके घर ‘रामा’ पहुंचे और उनके साथ कुछ वक्त बिताया।

रवीना टंडन 30 जून की रात मंदिरा से मिलने उनके घर पहुंची थीं।

रवीना टंडन 30 जून की रात मंदिरा से मिलने उनके घर पहुंची थीं।

मौनी रॉय भी मंदिरा से मिलीं और राज कौशल को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी।

मौनी रॉय भी मंदिरा से मिलीं और राज कौशल को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी।

रोहित रॉय भी मंदिरा को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। रोहित राज के करीबी दोस्त थे।

रोहित रॉय भी मंदिरा को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। रोहित राज के करीबी दोस्त थे।

विद्या मालवडे और अदिति गोवारिकर भी मंदिरा का हालचाल जानने पहुंचीं।

विद्या मालवडे और अदिति गोवारिकर भी मंदिरा का हालचाल जानने पहुंचीं।

एक्टर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

राज के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राज ने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया।

1999 में हुई थी शादी

मंदिरा और राज की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। राज और मंदिरा ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया है। मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

नए साल में आटो रिक्शा पर सख्ती करेगा आरटीओ

News Blast

अमिताभ के जन्म से एक महीने पहले तेजी बच्चन ने लिया था आजादी की रैली में हिस्सा, तब वे बिग बी का नाम इंकलाब रखना चाहती थीं

News Blast

अफवाहों से आहत दिशा सलियन के परिवार ने ऐसा करने वालों से कहा- ये आपकी बेटी के साथ होता तो कैसा महसूस करते?

News Blast

टिप्पणी दें