May 16, 2024 : 9:30 PM
Breaking News
MP UP ,CG

खरगोन में जनपद CEO सुसाइड मामला:दस्तावेजों की जांच करने जनपद गई पुलिस, दिग्गी का ट्वीट – BJP नेता शिवराज की शरण में भोपाल आ गए; उपाध्यक्ष बोले – हम CBI जांच को तैयार

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Police Went To The District To Check Documents, Diggi’s Tweet BJP Leader Came To Bhopal Under Shivraj’s Shelter; District Vice President Said We Are Also Ready For CBI Investigation

खंडवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जनपद सीईओ राजेश बाहेती (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

जनपद सीईओ राजेश बाहेती (फाइल फोटो)

खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती की आत्महत्या मामले में जांच में जुटी पुलिस मंगलवार को दस्तावेजों की छानबीन करने जनपद पंचायत पहुंची। हालांकि, पुलिस अब तक सुसाइड नोट में लिखे तथ्यों का खुलासा नहीं किया है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने ट्वीट कर कहा कि संदेह के घेरे में आए BJP नेता अब शिवराज की शरण में भोपाल आ गए है, पुलिस क्या करती है देखा जाएगा।

भीकनगांव टीआई जगदीश गोयल के अनुसार मामला जांच प्रक्रिया में है, दस्तावेजों की जांच के लिए एसडीओपी प्रवीण कुमार उइके के साथ वे जनपद कार्यालय गए थे।

आरोप बेबुनियाद, 23 को हुई थी जनपद की बैठक

इधर, संदेह के घेरे में आए जनपद उपाध्यक्ष दुलीचंद बांके का कहना है कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। CEO राजेश बाहेती के साथ 23 जून को जनपद पंचायत में परफार्मेंस ग्रांट फंड की स्वीकृति को लेकर सभी सदस्यों के बीच बैठक हुई थी। वे ईमानदार और कर्मठ अफसर थे। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस यदि पूछताछ करेगी तो हम सहयोग करेंगे। आत्महत्या मामले में हम CBI, CID के अलावा हर जांच के लिए तैयार है। वहीं बांके ने भोपाल जाने की वजह नगर विकास संबंधी कार्यों के लिए परिषद अध्यक्ष के साथ जाना बताई है।

जनपद पंचायत पहुंची पुलिस जांच टीम।

जनपद पंचायत पहुंची पुलिस जांच टीम।

दिग्विजयसिंह ने लगाया रुपए मांगने का आरोप

पूर्व सीएम दिग्वजियसिंह ने ट्वीट कर कहा कि सीईओ राजेश बाहेती ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष का नाम है। सुसाइड नोट में इनके द्वारा रुपए मांगने का आरोप लगाया है। वहीं जनपद की बैठक में भी उन्हें अपमानित किया गया।

पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह का ट्वीट

पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह का ट्वीट

हैंडराइटिंग जांच के लिए भेजी है

मौके से जब्त सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग को जांच के लिए भेजा गया है। जिसके बाद ही तथ्यों का खुलासा हो सकेगा। मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय जाकर दस्तावेज खंगाले हैं।

– जगदीश गाेयल, टीआई भीकनगांव

​​​​​​​भीकनगांव जनपद CEO सुसाइड केस:परिजन बोले – राजेश बाहेती की हत्या हुई है, खरगोन SP ने स्वीकारा सुसाइड नोट मिलना; जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष शंका के घेरे में

पूर्व सांसद अरुण यादव ने भी किया ट्वीट।

पूर्व सांसद अरुण यादव ने भी किया ट्वीट।

खबरें और भी हैं…

Related posts

एकमुश्त फीस का दबाव नहीं बनाएं, लॉकडाउन में सिर्फ ट्यूशन फीस लें, यूनिवर्सिटी के नॉन-सीईटी कोर्सेस की आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से

News Blast

वृद्ध ने नहर में कूदकर किया आत्महत्या करने का प्रयास; सुबह टहलने निकले लोगों ने बचाई जान,परिजनों को सौंपा

News Blast

चली ठंडी हवा, बदला मौसम: हवा ने बढ़ाई दिन और रात की सर्दी, तीन दिन में 6.1 डिग्री नीचे आया पारा, जले अलाव

Admin

टिप्पणी दें