May 4, 2024 : 4:50 PM
Breaking News
MP UP ,CG

मंत्री के साले की दबंगई:शिवपुरी में सरकारी बोर पर किया कब्जा, पानी भरने आए युवक के सिर पर मारी लाठी, बचाने आए परिवार वालों को मार कर भगाया

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Shivpuri
  • Government Bore Captured In Shivpuri, The Youth Who Came To Fill Water Was Hit With A Stick, Killed The Family Members Who Came To Save Him

शिवपुरी36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी के पोहरी से विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साले ने एक आदिवासी युवक के सिर पर लाठी मार दी। बीच-बचाव करने आए उसके परिवार वालों को पीटकर भगा दिया। मामला सरकारी बोर पर पानी भरने को लेकर हुआ। मंत्री के साले ने उस पर कब्जा कर रखा है। युवक ने इसका विरोध किया था। पुलिस ने मंत्री के साले और उसके बेटे पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज किया है।

घटना रविवार रात शिवपुरी के पोहरी कस्बे के पावर हाउस के पास की है। पावर हाउस के पास एक सरकारी बोर लगा हुआ है। इस बोर में लेजम लगाकर मंत्री के भरत धाकड़ के परिजन अपने घर में पानी भर रहे थे। इस कारण क्षेत्रीय लोग वहां से पानी नहीं भर पा रहे थे। काफी देर हो जाने के बाद भी बोर से लेजम नहीं हटाई गई तो रामवीर पुत्र रमले आदिवासी ने भरत धाकड़ के परिजनों से कहा कि यह लेजम हटा लो ताकि क्षेत्र के अन्य लोग भी पानी भर सकें।

रामवीर के अनुसार इसी बात पर भरत धाकड़ और उसका बेटा गोविंद धाकड़ आए और मारपीट करते हुए उसके सिर में लाठी मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जब उसे बचाने के लिए उसके परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जैतू खंगार और जगदीश आदिवासी ने रामवीर को बचाया।

पीड़ितों का आरोप है कि भरत धाकड़ और उसके परिवार वालों ने सरकारी बोर पर कब्जा कर रखा है। इस कारण क्षेत्र के लोगों को वहां से पानी भरने में काफी परेशानी होती है। अगर कोई कुछ कहता है तो उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके लिए यह परिवार ही जिम्मेदार होगा, क्योंकि यह लोग पूर्व में भी एक हत्या कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

रामलला दरबार में दीया जलाकर योगी करेंगे दीपोत्सव का शुभारंभ, राम की पैड़ी पर दिखेगा त्रेतायुग जैसा नजारा

News Blast

कोरोना महामारी के बीच सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था स्कूल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

News Blast

Lucknow Businessman Suicide Update | Uttar Pradesh Lucknow Businessman Commits Suicide By Hanging Himself | धोखाधड़ी व गुंडा टैक्स वसूली से तंग लखनऊ के कारोबारी ने की आत्महत्या; करणी सेना से जुड़े आरोपी समेत 3 पर FIR

Admin

टिप्पणी दें