May 19, 2024 : 6:53 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

स्कोडा कुशाक लॉन्च:दो पेट्रोल इंजन और 3 वैरिएंट के ऑप्शन मिलेंगे, शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपए; क्रेटा, सेल्टॉस से होगा मुकाबला

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Skoda Kushaq Launched At Rs 10.49 Lakh In India; Know Specification And Features

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्कोडा ने भारत में अपनी मिडसाइज SUV स्कोडा कुशाक को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार शोकेश किया था। ये स्कोडा के स्थानीय MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली पहली SUV भी है। इसे एक्टिव, एंबिशन और स्टाइल के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी डिलिवरी 12 जुलाई से शुरू होगी।

कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक कंपीन की डीलरशिप या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 35,000 रुपए में बुकिंग कर सकते हैं।

2021 स्कोडा कुशाक के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें (रुपए में)

इंजन एक्टिव एंबिशन स्टाइल
1.0 TSI MT 10.49 लाख 12.79 लाख 14.59 लाख
1.0 TSI AT 14.19 लाख 15.79 लाख
1.5 TSI MT 16.19 लाख
1.5 TSI AT 17.59 लाख

स्कोडा कुशाक का इंजन
इस दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। पहला 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 115 bhp पावर और 175 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरा 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 150 bhp पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल के साथ 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

स्कोडा कुशाक का डिजाइन
स्कोडा कुशाक में आइकोनिक बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया है। कार में LED हेडलैंप, LED फॉग लैंप और LED टेल लाइट दी है। कार के सामने निचले हिस्से में बड़ा एयर डैम और अपराइट बोनट दिया गया है। टेल सेक्शन में इनवर्टेड L शेप में LED टेललाइट और ऊपर एक स्टॉप लाइट मिलता है। इसके अलावा शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर और बड़ा रियर बंपर दिया गया है। SUV में अलॉय व्हील, रूफ रेल और सनरूफ स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा।

स्कोडा कुशाक के फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो-डिमिंग हेडलैम्प, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग, 10-इंच टचस्क्रीन एंड्रॉययड ऑटो एंट एपल कारप्ले सिस्टम, स्कोडा 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ एक सबवूफर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, इलेक्ट्रो-ऑपरेटेड और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी। वहीं, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, आइसोफिक्स सीट, ऑटोमेटिक हेडलाइट, रियर पार्किंग कैमरा और मल्टी कोलिजन ब्रेक, ABS के साथ EBD दिया है.

स्कोडा कुशाक का मुकाबला
स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख है। वहीं, इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 17.59 लाख रुपए है। ऐसे में भारत में इसका मुकाबला, इस सेगमेंट की हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, निसान किक्स से होगा। साथ ही, MG हेक्टर और टाटा हैरियर के भी टक्कर दे सकती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Realme Launches 5000mAh Battery Smartphone, Other Option In Good Battery Phones

Admin

साउथ कोरियन कंपनी 100 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करेगी, चीन से नहीं होगी पार्टनरशिप

News Blast

कई महिलाओं के यौन शोषण का दोषी जलेबी बाबा कौन है

News Blast

टिप्पणी दें