May 17, 2024 : 7:56 AM
Breaking News
MP UP ,CG

80 दिन बाद शुरू हुए महाकाल के दर्शन:एक दिन में साढ़े 3 हजार भक्तों की एंट्री होगी; दूर से होंगे दर्शन, गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Darshan Starts After 78 Days, 3 And A Half Thousand Devotees Are Allowed In A Day; On The Very First Day, The BJP Leader Had A Dispute With The Security Guard

उज्जैन14 मिनट पहले

उज्जैन में 80 दिन बाद सोमवार से श्रद्धालु महाकाल के साक्षात दर्शन करने लगे हैं। सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए। श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भगृह एवं नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। पहले दिन 3500 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।

मंदिर में उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जो कोविड वैक्सीन का एक डोज ले चुके हैं या जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई है। उधर, आज दर्शन की शुरुआत होते ही एक स्थानीय भाजपा नेता सिक्योरिटी गार्ड से गेट नंबर 4 पर विवाद करने लगा। भाजपा नेता ने मंदिर के कर्मचारियों से अभद्रता भी की ।

दूसरी लहर शुरू होते ही 9 अप्रैल को मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद आज महाकाल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। महाकाल के दर्शन के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और अन्य नेता भी पहुंचे।

गेट नंबर-4 पर भाजपा नेता और सिक्योरिटी गार्ड में होता विवाद।

गेट नंबर-4 पर भाजपा नेता और सिक्योरिटी गार्ड में होता विवाद।

7 स्लॉट बनाए गए हैं

उज्जैन महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया, मंदिर सोमवार सुबह छह बजे से श्रद्धालुओं के लिए खुला है। हर दिन सुबह छह से शाम आठ बजे तक 3 हजार 500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए दो-दो घंटे के 7 स्लॉट बनाए गए हैं और एक स्लॉट में केवल 500 लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

महाकाल मंदिर में 1 जुलाई तक बुकिंग फुल
महाकालेश्वर मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग से ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए मंदिर के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। रोज 3500 श्रद्धालुओं को परमिशन दी जाएगी। रविवार शाम 6 बजे तक 1 जुलाई तक बुकिंग फुल हो चुकी है। 2 जुलाई में 1820 और 3 जुलाई में 1665 श्रद्धालु बुकिंग करा चुके हैं। 4 जुलाई में डेट खुली है, लेकिन बुकिंग नहीं हो पा रही। गर्भगृह और नंदी गृह में प्रवेश नहीं मिलेगा। नंदी गृह के पीछे बैरिकेड्स से दर्शन कराए जाएंगे। भस्मआरती और शयन आरती में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

दर्शन के लिए यह जरूरी

  • ऑनलाइन बुकिंग
  • वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (एक डोज भी चलेगा) या फिर 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

खबरें और भी हैं…

Related posts

पढ़ाई का जुनून: पिता बीमार हुए तो बढ़ा आर्थिक बोझ, भोपाल के न्यूमार्केट में लक्ष्मी जी की मूर्ति बनाकर बेचने को मजबूर अटल बिहारी वाजपेयी विवि का छात्र

Admin

अज्ञात रेत पर प्रशासन की कार्रवाई: चंबल पुल से भिंड तक दो दर्जन स्थानों पर माफियाओं ने लगाए रेत के ढेर, अफसरों ने नष्ट कराकर मिट्‌टी में मिलवाए

Admin

बंद रहा बाजार, पिकनिक स्पॉट पर रही भीड़

News Blast

टिप्पणी दें