May 19, 2024 : 2:03 AM
Breaking News
बिज़नेस

काम की बात:30 जून तक निपटा लें PM किसान योजना में रजिस्ट्रेशन और स्पेशल FD में निवेश करने जैसे ये 3 जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

  • Hindi News
  • Business
  • Complete These 3 Important Tasks Like Registration In PM Kisan Yojana And Investing In Special FD By June 30, Otherwise You May Have To Bear The Loss

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस महीने जून में कई जरूरी काम करने की आखिरी तारीख है। अगर आप सिंडिकेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको इसी महीने नया IFSC कोड लेना होगा। इसके अलावा इस महीने आपको पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम नहीं कराने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा कई बैंक स्पेशल FD ऑफर कर रहे हैं, इन ऑफर का फायदा 30 जून तक उठाया जा सकता है।

PM किसान के लिए करा लें रजिस्ट्रेशन
अगर आपने PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 30 जून से पहले हर हाल में करा लें, ताकि इस साल की दोनों किस्त आपके खाते में आ जाए। PM किसान सम्मान निधि के नियमों के मुताबिक अगर आप जून में आवेदन कर देते हैं और आपका यह आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो जून या जुलाई में आपको 2000 रुपए मिल जाएंगे। इसके बाद अगस्त में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

ज्यादा ब्याज के लिए स्पेशल FD में निवेश
SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटिजन्स के लिए स्पेशल FD शुरू की थी। ये स्पेशल स्कीम 30 जून 2021 को खत्म हो रही हैं। इन स्कीम्स के तहत वरिष्ठ नागरिकों को नॉर्मल FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप सीनियर सिटिजन हैं और आम FD से ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इसमें इस महीने निवेश कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

सिंडिकेट बैंक के ग्राहक नया IFSC कोड लें
सिंडिकेट बैंक का एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो चुका है इसलिए अब 1 जुलाई से बैंक के IFSC कोड बदलने जा रहा है। ऐसे में सिंडिकेट बैंक की ब्रांच मौजूदा IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे। 1 जुलाई 2021 से बैंक के नए IFSC कोड लागू हो जाएंगे। सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नए IFSC कोड लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

Related posts

नुकसान देने वाली विदेशी कंपनियों को बंद करेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑटो और कृषि उपकरण कारोबार पर रहेगा फोकस

News Blast

जनरल अटलांटिक और टीपीजी रिलायंस रिटेल में करेंगी 7,350 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट, कंपनी की इक्विटी वैल्युएशन करीब 4.2 लाख करोड़ रुपए

News Blast

पंजाब नेशनल बैंक को मार्च तिमाही में 679 करोड़ रुपए का घाटा, पूरे वित्त वर्ष में 14,739 करोड़ का मुनाफा

News Blast

टिप्पणी दें