May 9, 2024 : 1:42 PM
Breaking News
करीयर

MP में 12वीं के रिजल्ट पर प्राइवेट स्कूलों का पेंच:कोर्ट के डर के कारण CBSE पैटर्न पर नहीं बनेगा; कक्षा 11वीं को भी शामिल नहीं किया जाएगा, 10वीं और 12वीं की परीक्षा आधार होगा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh 12th Exam Result 2021 Update; CBSE Formula Not Applicable In Madhya Pradesh Group Of Ministers Decide On Monday

भोपाल23 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबे

  • कॉपी लिंक
  • औसत रिजल्ट से नाखुश छात्रों को परीक्षा देने का भी विकल्प दिया जाएगा

मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट बनाने के फॉर्मूला पर प्राइवेट स्कूलों ने पेंच फंसा दिया है। इस साल 12वीं क्लास में करीब साढ़े 7 लाख छात्र-छात्राएं हैं। पहले CBSE की तरह ही 10वीं और 11वीं की परीक्षा के रिजल्ट को आधार बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन निजी स्कूलों ने 11वीं क्लास को इसमें शामिल करने से मना कर दिया।

सूत्रों की माने तो प्राइवेट स्कूलों में गत वर्ष 11वीं की परीक्षाओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। ऐसे में अधिकांश बच्चों कोई भी परीक्षा नहीं दी। प्राइवेट स्कूलों को डर है कि अगर 11वीं को इसमें शामिल किया गया और कोई बच्चा कॉपी दिखाने की मांग को लेकर कोर्ट चला गया, तो काफी कहां से लाएंगे।

इसी कारण अब नया फॉर्मूला तैयार किया गया है। इसके बाद इतना तय हो गया है कि मध्यप्रदेश में BCSE का फॉर्मूला लागू नहीं होगा। हालांकि रिजल्ट से नाखुश छात्रों के पास परीक्षा देने का भी विकल्प रहेगा। हालांकि इस साल 12वीं पास करने वाले छात्रों को लेपटॉप योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

इसलिए CBSE फॉर्मूला नहीं

CBSE ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को आधार बनाकर 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला बनाया गया था। इसे देश भर के CBSE स्कूलों ने अपनाया, लेकिन MP के प्राइवेट स्कूलों ने इस फॉर्मूले से 11वीं क्लास को हटाने का दबाव बनाया। उनका तर्क था कि अगर रिजल्ट से नाखुश बच्चा कोर्ट चला गया, तो कापियां कहां से लाई जाएंगी। इसी कारण कमेटी ने नया फॉर्मूला बनाते हुए रिजल्ट के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ही आधार बनाए जाने का दिया।

पहला फॉर्मूला

10वीं के रिजल्ट को आधार बनाकर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाए, लेकिन सवाल की 10वीं में छह विषय रहते हैं और 12वीं में 18 विषय होते हैं। ऐसे में विषयों की मैपिंग की जाएगी। हालांकि इस फॉर्मूले को लेकर कई लोग सहमत नहीं हुए, क्योंकि सिर्फ 10वीं के आधार पर मैपिंग से रिजल्ट पर काफी प्रभाव पड़ता। इसलिए इस फॉमूर्ला ड्रॉप ही मान लिया गया।

दूसरा फॉर्मूला

10वीं के रिजल्ट का 60% और 12वीं की छह माही परीक्षा के आधार पर 40% को आधार बनाकर रिजल्ट तैयार किया जाए। इसमें भी विषयों की मैपिंग की जाएगी। जैसे फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी को विज्ञान विषय से जोड़ा जाता, कार्मस के एकाउंट जैसे विषयों को गणित से जोड़ा जाएगा। हिंदी और अंग्रेजी एक सामान रहेंगे। इसी तरह आर्टस के विषयों की मैपिंग की जाएगी। हालांकि रिजल्ट में अधिकतम 2 से लेकर 5% तक का ही अंतर रह सकता है। इसका मतलब कि कोई भी मन से रिजल्ट नहीं बढ़ाया जा सकेगा।

बच्चों के लिए यह विकल्प दिया

MP बोर्ड ने कोर्ट का सामान करने से बचने के लिए बच्चों को एक विकल्प देगी। इसमें जो बच्चे इस तरह के रिजल्ट से खुश नहीं होते हैं, तो वह आने वाले समय में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसका मतलब जिसे औसत रिजल्ट से परेशानी नहीं है उन्हें परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।

सोमवार को बैठक संभावित है

कमेटी सभी तरह के फॉर्मूला को लेकर मंत्री समूह को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। इसमें उन्होंने तीन तरह के फॉर्मूला और उसको लेकर आने वाली कानून अड़चनों का जिक्र करते हुए रास्ता सुझाया है। बहुत संभावना है कि दूसरा फॉर्मूला के आधार पर ही मध्यप्रदेश में 12वीं का रिजल्ट बनना तय है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

NEET काउंसलिंग 2020: MCC कल जारी करेगा दूसरे राउंड के नतीजे, अलॉटमेंट लेटर के साथ 28 नवंबर से 8 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट कर सकेंगे कैंडिडेट्स

Admin

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज जी को श्रधांजलि।

News Blast

IIT भुवनेश्वर ने ऑनलाइन शुरू किया नया एकेडमिक ईयर, कोरोना के कारण तीन हफ्ते देरी से शुरू हुआ सेशन

News Blast

टिप्पणी दें